वायुसेना के दो जांबाजों ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Skydive कर सबसे अधिक ऊंचाई पर उतरे
आठ अक्टूबर को वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के दो कर्मियों ने नया रिकार्ड बना दिया है. इन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लेह में ऊंचाई वाले स्थान से सी-130 जे विमान से स्काईडाइविंग की है.
नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना के दो कर्मियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लेह में ऊंचाई वाले स्थान से सी-130 जे विमान से स्काईडाइविंग की. वायुसेना ने एक बयान में बताया कि विंग कमांउर गजानंद यादव और वारंट अफसर ए के तिवारी ने आठ अक्टूबर को वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस पर लेह के खारदूंग्ला दर्रे में यह करतब किया था.
वायुसेना ने कहा कि यह स्काईडाइव कर सबसे अधिक ऊंचाई पर उतरने का नया रिकार्ड है. खारदूंग्ला दर्रा 17,982 फुट की ऊंचाई पर है. बयान में वायुसेना ने कहा, ‘‘ ऐसी ऊंचाई पर उतरना निम्न वायु घनत्व, निम्न ऑक्सीजन और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के कारण अति चुनौतीपूर्ण है.’’
भारतीय और चीनी सैनिक पूर्व लद्दाख में तीखे सीमा विवाद में उलझे हैं. वायुसेना ने इस क्षेत्र में अहम तैनात की है. वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने वायुसेना परेड में हिंडन एयरबेस पर बृहस्पतिवार को कहा था कि भारतीय वायुसेना ने अपने निश्चय और अभियानगत क्षमता का दृढ़ परिचय दिया है और जब भी जरूरत होगी, वह दुश्मन से प्रभावी तरीके से निपटेगी. उनका इशारा पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वायुसेना की त्वरित तैनाती और तैयारी की ओर था.
बता दें कि वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना ने राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयरबेस पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था. हिंडन एयरबेस में हुए इस एयर शो में कुल 56 एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया. इसमें राफेल, सुखोई, मिग 29, मिराज 2000, जगुआर और तेजस शामिल हुए. भारतीय वायुसेना की 1932 में स्थापना हुई थी और भारतीय वायु सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल एयरफोर्स डे मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में लगेगा दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
TRP Racket: मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए रिपब्लिक टीवी के CFO को बुलाया