यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के वेडिंग्टन (Waddington) रॉयल एयरफोर्स बेस में 6 से 27 मार्च तक होने वाले कई देशों के वायु अभ्यास कोबरा वॉरियर्स (CobraWarrior) में भारतीय वायु सेना (Indian Air force) भी शामिल होगी. इसे लेकर बुधवार को जानकारी सामने आई है. भारतीय वायु सेना यूनाइटेड किंगडम जाने के लिए तैयार है.


कई देशों की वायु सेना होगी इस अभ्यास में शामिल


इंडियन एयर फोर्स के मुताबिक, इस वायु अभ्यास में कई देशों की वायु सेना भाग ले रही है. भारत को भी इसके लिए न्यौता मिला था, जिसे स्वीकार किया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के 5 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस लड़ाकू विमान शामिल होंगे. वहीं, एक सी-17 एयरक्राफ्ट ट्रांसपोर्टे सपोर्ट मुहैया कराएगा.






बेहतर अभ्यास और दोस्ती बढ़ाना है मकसद


इस अभ्यास का मकसद ऑपरेशनल एक्सपोजर देना और इसमें भाग लेने वाली वायु सेनाओं को बेहतर अभ्यास देना है ताकि युद्ध क्षमता में वृद्धि हो सके और दोस्ती के बंधन और मजबूत हों. यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और क्षमता दिखाने का एक शानदार मंच होगा.


50 से अधिक एयरक्राफ्ट होंगे शामिल


इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह और अलग-अलग देशों के 50 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. कार्य़क्रम के लिए जर्मनी, इटली और इजराइल की वायु सेना वेडिंगटन पहुंच चुकी है. अब कुछ और देशों के आने का इंतजार है. इसके बाद सभी मिलकर युद्धाभ्यास शुरू कर देंगे. यह कार्य़क्रम इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें इजराइल, इटली औऱ जर्मनी जैसे मजबूत देश शामिल हो रहे हैं. इनके साथ मिलकर प्रैक्टिस करने से वायु सेना को फायदा ही होगा. वहीं दूसरे देश भी इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें


नवाब मलिक को पूछताछ के लिए सुबह 5 बजे घर से ले गई ED की टीम, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है मामला


'राम सेतु को मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा', सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई