पीएम मोदी बताएंगे टारगेट, राफेल की मिसाइल साधेगी निशाना - भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा शक्ति-प्रदर्शन
वायु-शक्ति युद्धाभ्यास की सबसे ख़ास बात ये है कि लाइव फायरिंग ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री लड़ाकू विमानों को टारगेट बताएंगे और पायलट उन निशानों को साधेंगे.
![पीएम मोदी बताएंगे टारगेट, राफेल की मिसाइल साधेगी निशाना - भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा शक्ति-प्रदर्शन Indian Air Force Vayu Shakti Exercise with Rafale Sukhoi Miraz and other fighter planes PM Modi sets target Missile Pokhran Range ANN पीएम मोदी बताएंगे टारगेट, राफेल की मिसाइल साधेगी निशाना - भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा शक्ति-प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/29145924/Rafale-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vayu Shakti Exercise: यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायुसेना अपने सबसे बड़े शक्ति-प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस फायर पावर का गवाह बनेंगे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दो साल में एक बार होने वाले इस 'वायु-शक्ति' एक्सरसाइज (7 मार्च) में भारतीय सेना के सभी फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और टोही विमान हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम मोदी बताएंगे टारगेट
वायु-शक्ति युद्धाभ्यास की सबसे ख़ास बात ये है कि लाइव फायरिंग ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री लड़ाकू विमानों को टारगेट बताएंगे और पायलट उन निशानों को साधेंगे. पाकिस्तान की सीमा के बेहद क़रीब पोखरण रेंज में पहली बार भारतीय वायुसेना का सबसे एडवांस फाइटर राफेल सुपरसोनिक स्पीड में उड़ान भरते दिखाई देगा और एयर टू एयर मिसाइल फायर करेगा. एयरफोर्स के मुताबिक, वायु-शक्ति एक्सरसाइज देश की एयर पावर की ताकत का ही प्रदर्शन नहीं बल्कि रियल टाइम वॉर ऑपरेशनल ट्रेनिंग भी है. बुधवार 2 मार्च को वायुसेना के सह-प्रमुख (वाइस चीफ), एयर मार्शल संदीप सिंह ने वायुसेना की कर्टन-रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस को राजधानी दिल्ली में संबोधित किया.
वायुसेना सह-प्रमुख के मुताबिक, पाकिस्तान बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर पोखरण में 7 मार्च को इस शक्ति प्रदर्शन में वायुसेना के कुल 148 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. सह-प्रमुख, एयर मार्शल संदीप सिंह के मुताबिक, इस पूरे फ़ायर पावर डेमो में सभी विमानों के लिए उनकी खसियत के हिसाब से टारगेट और एम्यूनेशन चुने गए हैं. आपको बता दें कि आखिरी वायुशक्ति एक्सरसाइज वर्ष 2019 में हुई थी. पिछले साल कोरोना के चलते एक्सरसाइज नहीं हो पाई थी.
कौन-कौन से एयरक्राफ्ट किस एयर बेस से भरेंगे उड़ान
कुल 148 विमानों में से 109 फाइटर जेट, 24 हेलीकॉप्टर और 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल हैं. इनमें से 18 एयरक्राफ्ट नाल एयरबेस से, 29 एयरक्राफ्ट फलोदी एयरबेस, 46 जोधपुर, 30 जैसलमेर, 21 उतरलाई, 2 आगरा और 2 हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे.
- डीप पैनिट्रेटिग जैगुआर फाइटर जेट रैकी और 1000 पाउंड के बम से टारगेट को ध्वस्त करेंगे.
- सुखोई फाइटर जेट कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग करेगा और 1000 पाउंड और 100 किलो का बम टारगेट पर बरसाएगा.
- मिग-29 फाइटर जेट तय टारगेट पर 500 किलो का बम गिराकर उसे निस्तेनाबूत करेगा.
- लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस से लेजर गाइडेट बॉम और एरियल टारगेट पर आर-73 मिसाइल दागेगा और फिर जमीनी टारगेट पर 1000 पॉन्ड के बम से निशाना लगाएगा.
- बालाकोट स्ट्राइकर के नाम से मशहूर मिराज-2000 जमीनी टारगेट पर 250 किलो का एचएसएलडी बम ड्रॉप करेगा.
- हॉक विमान के लिए जो टारगेट सेट किए गए हैं उसे 68 एमएम के रॉकेट से निशाना बनाएगा और 1000 पॉन्ड के बम भी गिराएगा.
हेलीकॉप्टर भी दिखाएंगे अपना दम -
- स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर 20 एमएम की फ्रंट गन के जरिए टारगेट पर गोलीबारी करेगा.
- अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे हेलफायर मिसाइल दागेगा.
- एमआई-35 टारगेट पर 80 एमएम के रॉकेट और स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर 70 एमएम रॉकेट दागेगा.
- चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर एम-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर को एक्सरसाइज एरिया में लिफ्ट कर लाएगा.
मालवाहक विमानों की अगर बात करें तो ट्रांसपोर्ट एयरक्राप्ट सी-130जे हर्कुलस से सैनिकों को एक्सरसाइज एरिया में उतारा जाएगा. सी-17 ग्लोबमास्टर 10 कंटेनर एयरड्रॉप करेगा. वहीं एयर डिफेंस आकाश मिसाइल सिस्टम और स्पाइडर मिसाइल सिस्टम से एरियल टारगेट को नष्ट करते हुए दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)