पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को खदेड़ने वाले अभिनंदन को मिलेगा वीरता का बड़ा सम्मान ‘वीर चक्र’
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने इसी साल 27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. डॉगफाइट में अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था.
नई दिल्ली: वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र दिया जाएगा. वीर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था. अभिनंदन को कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर चक्र दिया जाएगा. ‘वीर चक्र’ वीरता का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है. वीरता सम्मान उन जवानों को दिए जाते हैं जो असधारण साहस और बहादुरी का परिचय देते हैं.
डॉगफाइट में क्रैश हुआ था अभिनंदन का विमान
बता दें कि इसी साल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने इसी साल 27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था. डॉगफाइट में अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था.
इस दौरान अभिनंदन का पैराशूट पीओके में पहुंच गए थे, जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया था. हालांकि बाद में भारत के दबाव के आगे झुककर पाकिस्तान ने अभिनंदन को स्वदेश भेज दिया था.
मिग-21 उड़ा चुके हैं अभिनंदन के पिता
मिग से अभिनंदन का है पुराना रिश्ता अभिनंदन के पिता एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) सिंहकुट्टी वर्तमान भी मिग-21 उड़ा चुके हैं. अभिनंदन के पिता भारतीय वायुसेना के ‘टेस्ट पायलट’ रह चुके हैं. पारिवारिक मित्रों के मुताबिक अभिनंदन के दादा भी भारतीय वायुसेना में थे. अभिनंदन की बहन अदिति फ्रांस में रहती हैं.