विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 8500 फीट से किया विंगसूट स्काइडाइव, ऐसा करने वाले पहले पायलट बने
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर तरुण चौधरी ने कारगिल दिवस के अवसर पर Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट स्काइडाइव. ऐसा करने वाले वो देश के पहले पायलट बने.
नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर तरुण चौधरी ऐसे पहले पायलट बन गए हैं, जिन्होंने 8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट स्काइडाइव की है. तरुण चौधरी ने ये जंप 21-22 जुलाई को वायु सेना स्टेशन जोधपुर में कारगिल दिवस समारोह के दौरान लगाई गई थी.
इंडियन एयरफोर्स ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा, "विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई 2019 को विंगसूट स्काइडाइव को पूरा करके एक मील का पत्थर हासिल किया. IAF के किसी पायलट द्वारा पहला विंग सूट स्काईडाइव जंप है, उन्होंने जिस हेलिकॉप्टर को उड़ाया उसकी कप्तानी भी की." एयरफोर्स ने कहा कि विंग कमांडर ने यह जंप Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से पूरा किया.
The jump was accomplished from a Mi-17 helicopter from an altitude of 8500 feet.
This was the first flying wing suit jump demonstration at an organised gathering. The jump was undertaken during the Kargil Diwas celebrations at Air Force Station Jodhpur on 21-22 Jul 19. — Indian Air Force (@IAF_MCC) July 30, 2019
अपने अलगे ट्वीट में IAF ने कहा, "चाहे रोमांच हो या कोई ऑपरेशन हमारे पायलट हर तरह से प्रशिक्षित हैं. बधाई, आसमान के साथ सफलता को छुओ."
The feat is the deepest imprint of ethos and professionalism of IAF , be it adventures or operations.
Congratulations & Touch the Sky with Glory!!!@SpokespersonMoD pic.twitter.com/Bqy6eTXhBg — Indian Air Force (@IAF_MCC) July 30, 2019
विंग कमांडर तरुण चौधरी की इस कामयाबी पर लोग उन्हें दिल खोलकर कर बधाई रहे हैं. और IAF के इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. भारतीय वायुसेना दुनिया भर में अपने सहासिक कारनामों के लिए जानी जाती है. विंग कमांडर तरुण चौधरी ने एक बार फिर से वायुसेना के शौर्य का प्रदर्शन किया है.
तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामदास अठावले ने पीएम मोदी के लिए पढ़ी कविता, देखिए