नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर तरुण चौधरी ऐसे पहले पायलट बन गए हैं, जिन्होंने 8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट स्काइडाइव की है. तरुण चौधरी ने ये जंप 21-22 जुलाई को वायु सेना स्टेशन जोधपुर में कारगिल दिवस समारोह के दौरान लगाई गई थी.


इंडियन एयरफोर्स ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा, "विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई 2019 को विंगसूट स्काइडाइव को पूरा करके एक मील का पत्थर हासिल किया. IAF के किसी पायलट द्वारा पहला विंग सूट स्काईडाइव जंप है, उन्होंने जिस हेलिकॉप्टर को उड़ाया उसकी कप्तानी भी की." एयरफोर्स ने कहा कि विंग कमांडर ने यह जंप Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से पूरा किया.






अपने अलगे ट्वीट में IAF ने कहा, "चाहे रोमांच हो या कोई ऑपरेशन हमारे पायलट हर तरह से प्रशिक्षित हैं. बधाई, आसमान के साथ सफलता को छुओ."





विंग कमांडर तरुण चौधरी की इस कामयाबी पर लोग उन्हें दिल खोलकर कर बधाई रहे हैं. और IAF के इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. भारतीय वायुसेना दुनिया भर में अपने सहासिक कारनामों के लिए जानी जाती है.  विंग कमांडर तरुण चौधरी ने एक बार फिर से वायुसेना के शौर्य का प्रदर्शन किया है.


तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामदास अठावले ने पीएम मोदी के लिए पढ़ी कविता, देखिए