Indian Army और वायु सेना के जवानों ने बढ़ाई अपनी ताकत, हिमाचल में किया वाटर पैराशूट जंप एक्सरसाइज
Joint Exercise: भारतीय सेना और वायु सेना के जवानों ने हिमाचल प्रदेश में वाटर पैराशूट जंप एक्सरसाइज के संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लिया. यह संयुक्त अभ्यास गोबिंद सागर जलाशय में किया जा रहा है.
Water Parachute Jumps Exercise: भारतीय सेना (Indian Army) और वायु सेना (Air Force) के जवान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गोबिंद सागर जलाशय (Gobind Sagar Reservoir) में एक संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं. यह दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास बुधवार को शुरू किया गया. इसमें जवानों को दुश्मनों से घिरे इलाके और युद्ध की स्थिति में ऊंचाई से तेजी से जमीन या फिर पानी में उतर कर ऑपरेशन को अंजाम देने की काबिलियत बढ़ाने के लिए एक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया.
भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (IAF) के जवान इस अभ्यास के दौरान हवा में पैराशूट के जरिए जंप कर तेजी से पानी की सतह पर उतरने के साथ ही दुश्मन के इलाके में घुसकर अपने ऑपरेशन को अंजाम देने का अध्यास कर रहे हैं. इसका संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य जवानों को पानी पर पैराशूट से सफलतापूर्वक उतरने के बाद दुश्मनों के इलाके में घुसने और अपने ऑपरेशन को पूरा करने की ट्रेनिंग देना रहा.
मार्च के महीने में भी हुआ था संयुक्त अभ्यास
इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में भी भारतीय सेना के हवाई और स्पेशल फोर्स ने एक अभ्यास किया था, जिस दौरान प्रायद्वीपीय भारत में भूमि और द्वीप के इलाकों की सुरक्षा के लिए तेजी से प्रतिक्रिया करने और हवा से तेजी से जमीन पर उतरने का अभ्यास कराया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार 14 से 15 मार्च के बीच आयोजित किए गए इस अभ्यास में एरियल इंसर्शन (Aerial Insertion) तकनीक को शामिल किया गया था. जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सेना किसी भी चुनौती या अचानक हुए दुश्मन को हमलों से निपट सकने में कामयाब है. इस दौरान कॉम्बैट फ्री फॉल और एयरबोर्न और स्पेशल फोर्स के सैनिकों ने मिलकर अभ्यास किया था.
इसे भी पढ़ेंः
Bulldozer Action in UP: जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अर्जी पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, याचिका में की गई है ये मांग