Indian Army: भारतीय सेना को रविवार (21 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और 'स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप' (एसओजी) पूंछ के साथ मिलकर जिले के हरि बूढ़ा गांव से कमरूद्दीन नाम एक एक रजिस्टर्ड 'ओवर-ग्राउंड वर्कर' (ओजीडब्ल्यू) को पकड़ा. उसके पास से एक पाकिस्तानी पिस्तौल और चीनी ग्रेनेड मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. आरोपी पूंछ में होने वाले लोकसभा चुनाव में अशांति फैलाना चाह रहा था.
सेना के जरिए पकड़ा गया कमरूद्दीन यहां के एक स्थानीय स्कूल में हेडमास्टर है. उसके घर छापेमारी के दौरान सेना के जवानों को विदेश में बनी पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुए. उसके पास से मिले हथियारों को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है. इस बात की आशंका जताई गई है कि हथियारों का इस्तेमाल पूंछ इलाके में लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाली वोटिंग में अशांति फैलाने के लिए किया जाने वाला था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लंबे समय बाद वोटिंग हो रही है.
इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, "सेना के सेक्टर 6 के 39 राष्ट्रीय राइफल, रोमियो फोर्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी पूंछ के साथ मिलकर स्कूल के एक हेडमास्टर कमरूद्दीन को गिरफ्तार किया है. इस ओडीडब्ल्यू के घर से विदेशी पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुआ है. कमरूद्दीन के पास मिली खेप का इस्तेमाल पुंछ क्षेत्र में आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है."
ओजीडब्ल्यू उन लोगों को कहा जाता है, जो आतंकियों की मदद करते हैं, उन्हें छिपने की जगह देते हैं और उनके लिए सामान की व्यवस्था करते हैं. आतंकी इन ओजीडब्ल्यू के जरिए ही घाटी में बड़ी घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं.
जम्मू-कश्मीर में कब-कब होंगे लोकसभा चुनाव?
जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने वाले हैं. पहले चरण के चहत 19 अप्रैल को उधमपुर सीट पर चुनाव हो चुके हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जम्मू में वोटिंग करवाई जाएगी. इसके बाद तीसरे चरण में 7 मई को अनंतनाम और राजौरी में मतदान होंगे. चौथे चरण में 13 मई को श्रीनगर में और पांचवें चरण के तहत 20 मई को बारामूला में चुनाव होने वाले हैं. एक संसदीय सीटों वाले लद्दाख में भी 20 मई को वोटिंग होगी. नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा.
यह भी पढ़ें: अनंतनाग में आतंकी हमला! बिहार के मजदूर की मौत, बोले गुलाम नबी आजाद- हमें इसके खिलाफ खड़े होना होगा