India-Nepal Relations: अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) को लेकर नेपाल सरकार (Nepal) के विरोध के बीच थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) चार दिवसीय (5-8 सितंबर) की यात्रा के लिए काठमांडू पहुंचे. थल सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल पांडे की ये पहली नेपाल यात्रा है. इस दौरान नेपाल की राष्ट्रपति उन्हें नेपाल आर्मी के हॉनरेरी-जनरल रैंक से भी सम्मानित करेंगे.
रविवार को भारतीय सेना ने जनरल पांडे के नेपाल दौरे को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, बहुआयामी, सांस्कृतिक और सभ्यागत संबंध है. सबसे पहले पड़ोसी और एक्ट-ईस्ट पॉलिसी के तहत भारत नेपाल के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. थल सेना प्रमुख के इस दौरे से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों की समीक्षा होगी और रक्षा-क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा.
नेपाल क्यों कर रहा है अग्निपथ स्कीम का विरोध
हाल ही में नेपाल सरकार ने देश में अग्निपथ स्कीम के तहत गोरखा रेजीमेंट में होने वाली भर्ती रैलियों को स्थगित कर दिया था. सरकार ने भारतीय सेना की अग्निवीर योजना का विरोध किया है. नेपाल का मानना है कि ये योजना भारत-नेपाल-ब्रिटेन के बीच हुई त्रिपक्षीय-संधि का उल्लंघन है. दरअसल, आजादी के समय तीनों देशों ने संधि की थी कि नेपाल के नागरिक भारतीय सेना और ब्रिटिश सेना की गोरखा रेजीमेंट में शामिल हो सकते हैं.
यही वजह है कि भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट इस वक्त नेपाल के करीब 25 हजार सैनिक हैं, लेकिन नेपाल सरकार गोरखा रेजीमेंट में अपने नागरिकों को चार साल के लिए अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर बनाने को लेकर सहमत नहीं है. इसी महीने नेपाल के अलग-अलग जिलों में होने वाली रिक्रूटमेंट रैलियों को नेपाल सरकार ने फिलहाल स्थगित कर दिया है. थल सेना प्रमुख के इस दौरे से अग्निपथ स्कीम को मुद्दा जरूर उठ सकता है.
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे नेपाल के पीएम से मिलेंगे
भारतीय सेना के मुताबिक, 5 सितंबर यानि सोमवार को नेपाल के राष्ट्रपति के आधिकारिक शीतल-निवास पर थल सेना प्रमुख को नेपाल आर्मी के हॉनरेरी-जनरल रैंक से नवाजा जाएगा. भारत-नेपाल की सेनाओं के बीच मित्रता के कारण दोनों देशों के सेना प्रमुख एक दूसरे की सेना के हॉनरेरी-जनरल होते हैं.
अपनी नेपाल यात्रा के दौरान जनरल मनोज पांडे नेपाल आर्मी के मुख्यालय का दौरा करेंगे और नेपाली सेना के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज को भी संबोधित करेंगे. जनरल पांडे नेपाल में अपने समकक्ष से मुलाकात के साथ-साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें-
India Nepal Alliance: भारत का नेपाल को प्यार, 75 एंबुलेंस और 17 स्कूल बसों का उपहार