जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना प्रमुख दोनों देशों का दौरा कर वहां के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मिलेंगे. सेना प्रमुख सऊदी में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में होने वाले एक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं. दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से वे रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने की पहल करेंगे. बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी तीन दिवसीय दौरे पर बहरीन और यूएई गए थे.
भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिबल ने भी किया ट्वीट
इधर, भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिबल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना प्रमुख को बुलाकर सऊदी ने बड़ा संदेश दिया है. दोनों देशों के मिलकर बात करने से संबंध और अच्छे होंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि सऊदी और यूएई का पाकिस्तान से संबंध अब अच्छा नहीं है. ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख का वहां जाना बहुत मायने रखता है.
हथियार खरीदने के मामले में भारत के बाद सऊदी अरब
जानकारी के लिए बता दें कि हथियार खरीदने के मामले में भारत के बाद सऊदी अरब आता है. ऐसे में दोनों देश एक दूसरे की मदद कर सकते हैं. रक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देश भारत के साथ अच्छा संबंध रखते हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में संबंध स्थापित करना ज़रूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें
अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस