Army Chief MM Naravane: भारतीय सेना के चीफ जनरल एमएम नरवणे बुधवार 19 जनवरी को ईस्टर्न कमांड का दौरा करने पहुंचे. वो यहां ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान आर्मी चीफ एक अलग ही अंदाज में नजर आए. दरअसल जनरल नरवणे पहली बार एक नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहने दिखे. उनके साथ इस दौरान सेना के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. 


पुरानी ड्रेस से काफी अलग
बता दें कि ये नई कॉम्बैट ड्रेस भारतीय सेना में शामिल की गई है. सेना दिवस के मौके पर इसे लॉन्च किया गया था और सभी को दिखाया गया था. साथ ही पैरा कमांडो इसे पहने नजर आए थे. पहले वाली ड्रेस के मुकाबले ये कॉन्बैट ड्रेस काफी अलग है. इसे कुछ इस तरह बनाया गया है कि जवान आसानी से घास में छिप सकें. अब भारतीय सेना में इसी नई कॉम्बैट ड्रेस का इस्तेमाल किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें - UP Election: क्यों यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए दूसरे चरण की ये 55 सीटें हैं बड़ा 'सिरदर्द', ये है वजह


ये भी पढ़ें - Punjab Election: पंजाब सरकार पर बरसे सुखबीर सिंह बादल, कहा- सबसे बड़ा माइनिंग माफिया हैं चन्नी