कल शाम पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया और कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन जवानों को मार गिराया. इस जवाबी कार्रवाई के साथ ही भारतीय सेना ने शनिवार को शहीद हुए चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है.
23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में देश की सेवा करते-करते मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे.
एबीपी न्यूज के पास पाकिस्तानी सेना की वो 'सिटरप' ('SITREP') यानि सिच्युशेन रिपोर्ट भी है जो उसने भारतीय सेना की जवाबी कारवाई के बाद जारी किया था. इस सिटरप में लिखा गया था:
- 12 डिव / बलूच रेजिमेंट / रखचक्री सब सेक्टर.
- 1800 घंटे पर संदिग्ध मूवमेंट एलसी के करीब देखा.
- तीन पाक सैनिक मारे गए और एक घायल हो गए.
(12 Div / Baluch Regiment/ Rakh Chakri Sub Sec - 1800 hour suspicious movement noticed close to LC.
- Three Pak soldiers were killed & one injured.
सूत्रों के मुताबिक, LOC से सटे रावलकोट से पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना पर फायरिंग की. जवाब में भारतियों सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया और तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और पांच जवानों को घायल कर दिया. साथ ही पाक सेना के पीआर यानी जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर ने भी तीन जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए तीनों जवान पाकिस्तानी सेना की बलूच रेजीमेंट के बताए जा रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पांच की जगह सिर्फ एक जवान ही घायल हुआ है.
भारतीय सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया और साफ ज़ाहिर किया है कि भारतीय सेना हर बार पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब देगी.