Indian Army Day Celebration 2023: भारतीय सेना (Indian Army) आज यानी रविवार (15 जनवरी) को अपना 75वां स्थापना दिवस सेलीब्रेट कर रही है. पहली बार राजधानी दिल्ली से बाहर बेंगलुरु में सेना का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. रविवार (15 जनवरी) शाम 4 बजे बेंगलुरू के एएससी सेंटर में 'शौर्य संध्या' का आयोजन किया जाएगा. 


इस कार्यक्रम में भारतीय सेना की ताकत का नमूना पेश किया जाएगा. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान सीडीएस और थलसेना प्रमुख मौजूद रहेंगे. इस दौरान एसटीआईई यानी कमांडो की टुकड़ी कॉम्बेट-ड्रिल और अनआर्म्ड कॉम्बेट का प्रदर्शन करेगी. इसी हफ्ते थलसेना प्रमुख ने घोषणा की थी कि सेना में सभी सैनिकों के लिए अब अनआर्म्ड कॉम्बेट अनिवार्य होगा. 


पहले कमांडर-इन-चीफ को दी जाएगी श्रद्धांजलि


बेंगलुरु के मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (MEG) सेंटर में थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की मौजूदगी में विशेष परेड का आयोजन किया गया है. शौर्य संध्या में देश के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा (करियप्पा) को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बता दें कि हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना अपना स्थापना दिवस मनाती है क्योंकि इसी दिन 1949 में पहली बार फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा ने भारतीय कमांडर के रूप में सेना की कमान संभाली थी.


कर्नाटक के वाले थे फील्ड मार्शल करिअप्पा


फील्ड मार्शल करिअप्पा कर्नाटक के ही रहने वाले थे, इसलिए सरकार ने इस बार सेना दिवस को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मनाने का निर्णय लिया है. शाम 4 बजे बेंगलुरु के एएससी (ASC) सेंटर में 'शौर्य संध्या' का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले बेंगलुरु के एमईजी सेंटर में सुबह 9 बजे विशेष परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी खुद थलसेना प्रमुख ने ली. 


ये भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, कई सड़कें रहेंगी बंद, बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी