Military Exercise: मंगोलिया में 16 देशों के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही भारतीय सेना, इंटर ऑपरेबिलिटी और सैन्य संबंध मजबूत करने पर जोर
Military Exercise: भारतीय सेना के मुताबिक खान क्वेस्ट युद्धाभ्यास का मकसद हिस्सा लेने वाले देशों की सेनाओं के बीच इंटर ऑपरेबिलिटी को बढ़ाना और सैन्य संबंधों को मजबूत करना है.
Military Exercise: भारतीय सेना (Indian Army) की लद्दाख-स्कॉउट (रेजीमेंट) की एक टुकड़ी इन दिनों मंगोलिया में 16 देशों की मल्टीनेशन मिलिट्री एक्सरसाइज (Multination Military Exercise), 'खान-क्वेस्ट 2022' (6-17 जून) में हिस्सा लेने गई है. सोमवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति, उखनागेन खुरेलसुख ने एक सैन्य-कार्यक्रम में इस पीसकीपिंग एक्सरसाइज का उदघाटन किया.
भारतीय सेना के मुताबिक, खान क्वेस्ट युद्धाभ्यास का मकसद हिस्सा लेने वाले देशों की सेनाओं के बीच इंटर ऑपरेबिलिटी को बढ़ाना और सैन्य संबंधों को मजबूत करना है. इसके अलावा एक दूसरे की सेनाओं की बेस्ट-प्रैक्टिस को साझा करना भी इस एक्सरसाइज का अहम हिस्सा है. युद्धाभ्यास के दौरान फील्ड ट्रैनिंग एक्सरसाइज, कॉम्बेट डिस्कशन, लेक्चर और डेमो शामिल है.
हर साल होता है अभ्यास
खान क्वेस्ट एक्सरसाइज मंगोलिया का सालाना युद्धाभ्यास है जो अमेरिका की इंडो-पैसेफिक कमांड के साथ मिलकर किया जाता है. इस साल इस एक्सरसाइज में भारत, मंगोलिया और अमेरिका के अलावा नेपाल, दक्षिण कोरिया, जापान, जर्मनी और कनाडा जैसे देश हिस्सा ले रहे हैं. खान क्वेस्ट एक्सरसाइज को संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपिंग चार्टर के तहत आयोजित किया जाता है. 11 दिनों तक होने वाली इस एक्सरसाइज में ब्रिगेड स्तर की कमांड पोस्ट एक्सरसाइज होती है और बटालियन स्तर की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज.
ये भी पढ़ें: