Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों की बीती रात घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भिंबर गली के जरिए घुसपैठ करते वक्त सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल इस वक्त अलर्ट हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए आतंकी के पास हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "25 नवंबर, 2021 की रात को, पाकिस्तानी आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर के भींबर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की." उन्होंने कहा- "अलर्ट भारतीय सेना के सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया." "एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई है. हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादी का शव बरामद किया गया है. ऑपरेशन अभी जारी है."






श्रीनगर में मुठभेड़ में टीआरएफ के तीन आतंकवादी ढेर


इससे पहले, श्रीनगर में हाल में आम नागरिकों की हत्या के मामले में वांछित ‘द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ आतंकवादी संगठन के एक स्वयंभू कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने बुधवार को मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के रामबाग इलाके में कुछ देर तक मुठभेड़ चली. उन्होंने कहा कि टीआरएफ का स्वयंभू कमांडर मेहरान शल्ला समेत तीन आतंकवादी एक कार में जा रहे थे जिन्हें सुरक्षा बलों ने रोक लिया.


अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने जब भागने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया. शहर के जमालता इलाके के रहने वाले शल्ला के अलावा दो अन्य आतंकवादी मंजूर अहमद मीर और अराफात शेख थे. ये दोनों पुलवामा निवासी थे. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि पिछले महीने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक स्कूल के भीतर दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या करने समेत अनेक आम नागरिकों की हत्या के सिलसिले में मेहरान की सुरक्षा बलों को तलाश थी.


ये भी पढ़ें:


Farmers Protest: किसान आंदोलन का एक साल, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ा जमावड़ा, दिल्ली पुलिस की अपील- अपने हाथों में न लें कानून


Farm Laws To Be Repealed: संसद सत्र के पहले ही दिन कृषि कानून वापस लेने की तैयारी तेज, सांसदों को व्हिप जारी