LoC Infiltration: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, मारे गए आतंकी से हथियार और ड्रग्स बरामद
Infiltration in Kashmir: भारतीय सेना के मुताबिक, मारे गए आतंकी के कब्जे से दो एके-47 राइफल, दो पिस्टल और दो ग्रेनेड सहित 10 किलो ड्रग्स बरामद की गई है.
एलओसी पर पाकिस्तान ने भले ही भारत के साथ सीजफायर कर रखा हो,लेकिन पाकिस्तान की तरफ से नारको-टेरेरिज्म लगातार जारी है. शुक्रवार को एलओसी के तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक घायल हो गया. मारे गए आतंकी के कब्जे से हथियारों के साथ-साथ नारकोटिक्स-ड्रग भी बरामद किए गए.
10 किलो ड्रग्स किया बरामद
भारतीय सेना के मुताबिक, मारे गए आतंकी के कब्जे से दो एके-47 राइफल, दो पिस्टल और दो ग्रेनेड सहित 10 किलो ड्रग्स बरामद की गई है. जबकि घायल हुआ आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर यानी पीओके की तरफ भागने में कामयाब हो गया. श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमरोन मौसवी के मुताबिक, एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में दो आतंकियों को पीओके की तरफ से घुसपैठ करते देखा था. इसी दौरान मुठभेड के दौरान एक आतंकी मारा गया और दूसरा घायल हो गया.
भारतीय सेना के मुताबिक कश्मीर घाटी में शांति और सद्धभावना को बाधित करने के पाकिस्तान के प्रयासों को बार-बार विफल किया जा रहा है. पाकिस्तान और पाकिस्तान द्वारा समर्थित ओवर ग्राउंड वर्कर यानी ओजीडब्ल्यू कश्मीरी युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के लिए नार्को-टेरेरिज्म का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए कश्मीर घाटी में अपनी नापाक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए नार्को-व्यापार से एकत्र किए गए फंड का इस्तेमाल किया जाता है.
गौरतलब है कि पिछले साल यानी अप्रैल 2021 में भी तंगधार सेक्टर में सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 10 किलो हेरोइन जब्त की थी. पुलिस और सेना के जवानों को देखकर स्मगलर इस खेप को एलओसी-फैंस (तारबंदी) के करीब छोड़कर पाकिस्तान की तरफ भाग खड़े हुए थे. तंगधार के करनाह इलाके में इसी जगह पर पहले भी 10 किलो हेरोइन जब्त की गई थी.
पाकिस्तान का नारको-टेरर मॉडल
जानकारी के मुताबिक, ये ''पाकिस्तान का नारको-टेरर मॉडल' है. पाकिस्तान इस नारको-टेरेरिज्म के जरिए कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक ताने-बाने को खराब करने की फिराक में है. नारकोटिक्स खेप की बरामदगी से आतंकियों के साथ-साथ ड्रग्स-स्मगलर्स के साथ पाकिस्तान की सांठ-गांठ उजागर हो गई है.
इस 'नेक्सस' को नियंत्रित करने वाले पाकिस्तानी हैंडलर्स को नारको-सप्लाई के बदले पैसा मिलता है, जिसका इस्तेमाल पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर) में सक्रिय आतंकी संगठनों को फंडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय सेना की मानें तो पाकिस्तानी सेना भी इस नारको-टेरेर नेक्सस में एक बड़ी स्टेक-होल्डर है जो एलओसी पर रहने वाले लोगों को कैनन-फोडर की तरह इस्तेमाल करती है.
ये भी पढ़ें -