Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुंछ सेक्टर में आतंकियों की एक बड़ी साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. यहां स्थित सेना की माखी चौकी के पास एक लैंड माइन पाई गई. हालांकि, सुरक्षाबलों ने इसे सावधानी के साथ नष्ट कर दिया है. सेना के अधिकारियों ने शनिवार (21 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी. 


सेना के अधिकारियों ने कहा, "सेना की एक चौकी के पास एक बारूदी सुरंग पाई गई और बाद में उसे नष्ट कर दिया है." उन्होंने बताया, "करमारा इलाके में माखी चौकी के पास सेना के जवानों ने शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण देखा, जिसे बहुत पुराना माना जा रहा था." अधिकारियों ने बताया, "बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों की ओर से इसे सुरक्षित रूप से एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और बिना किसी नुकसान के विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया."


पहले भी पाई गई थी बारूदी सुरंग


इससे पहले 4 जनवरी को पुंछ स्थित चाकन दा बाग सेक्टर में एलओसी के पार बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया था. जिससे वहां आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. अधिकारियों ने बताया था कि आग पाकिस्तान की तरफ से लगी थी और चाकन दा बाग सेक्टर के पास एक इलाके में फैल गई थी. उसे समय रहते ही बुझा दिया गया था.


खबर अपडेट हो रही है...