नई दिल्ली: पाकिस्तान को सबक सिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है.  इसमें भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी चौकी को उड़ा दिया है. वीडियो परसों का है और उरी सेक्टर का है. वीडियो पर 22 फरवरी शाम पांच बजकर 38 मिनट का है. पिछले 51 दिन में भारत की जवाबी कार्रवाई में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.


उरी सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियां तबाह


भारतीय सेना की तरफ से दागे गए रॉकेट और तोप के गोलों ने उरी सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया. पाकिस्तानी चौकी पर भारत ने ये कार्रवाई इसलिए की क्योंकि पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा और  भारत की चौकियों पर हमला किया. ये वीडियो इसका सबूत है.


इस साल 250 बार सीजफायर तोड़ चुका है पाकिस्तान


दो दिन पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मेंढर सेक्टर के पास एलओसी पार पाकिस्तानी बंकर तबाह होते दिख रहे हैं. पाकिस्तान में भारतीय सेना की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. एलओसी पर सेना के एक्शन ने उसके होश उड़ा दिए हैं. इस साल अब तक पाकिस्तान करीब 250 बार सीजफायर तोड़ चुका है.


पाकिस्तान ने LOC से सटे अपने इलाकों में घोषित किया रेड अलर्ट


भारतीय सेना की जबरदस्त गोलाबारी के बाद पाकिस्तान ने LOC से सटे अपने इलाकों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. पाकिस्तानी सेना के टॉप कमांडर लगातार LOC का दौरा कर रहे हैं. पाकिस्तान ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस चीन , तुर्की और इंडोनेशिया के अधिकारियों को रावलकोट में एलओसी के हालात भी दिखाए हैं. पिछले 51 दिन में भारत की जवाबी कार्रवाई में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.



विदेशी अधिकारियों को एलओसी के आसपास दौरा करवा रही है पाकिस्तानी फौज


भारतीय कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान कल अमेरिका, यूके,  फ्रांस और चीन के डिफेंस अटैचे को एलओसी पर लेकर आया और अपने झूठ को छुपाने के लिए उसने भारत की जवाबी कार्रवाई के निशान दिखाए. पाकिस्तान सरकार ने एक तस्वीर जारी की है. इसमें विदेशी अधिकारियों को पाकिस्तानी फौज एलओसी के आसपास दौरा करवा रही है.


आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान पर नकेल कसनी शुरू हो गई है. पाकिस्तान को अलग-थलग करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी नाकेबंदी की भारतीय कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं.


FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने का फैसला किया


आतंकी फंडिग पर नजर रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने का फैसला किया है. पेरिस में FATF की बैठक में तय हुआ है कि टेरर फंडिंग के लिए पाकिस्तान पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.


पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने प्रस्ताव रखा जिसका  भारत, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों ने समर्थन किया है. पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने का फिलहाल औपचारिक एलान नहीं हुआ है, उसपर ये कार्रवाई जून में शुरू होगी. खास बात ये रही कि अमेरिका के प्रस्ताव पर इस बार चीन ने अड़ंगा नहीं लगाया. चीन ने भी पाकिस्तान को निगरानी लिस्ट में डालने पर रजामंदी जताई है.