ALH Dhruv: ध्रुव हेलीकॉप्टर की उड़ान पर लगी रोक, भारतीय सेना ने मुंबई तट पर दुर्घटना के बाद लिया बड़ा फैसला
ALH Dhruv: एएलएच ध्रुव की उड़ान भरने के बाद तकनीकी दिक्कतों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जिसकी वजह से इसकी उड़ान पर रोक लगा दी गई है.

Defence Forces Halt ALH Dhruv: भारतीय सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है. मुंबई में 8 मार्च को भारतीय सुरक्षा बलों का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे के बाद उठ रहे सवालों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. हालांकि, इस दुर्घटना की वजह अभी भी नहीं पता चला सकी है. जानकारी के मुताबिक जब तक हादसे के पीछे की वजह नहीं पता चल जाती तब इस पर रोक लगाई गई है.
मुंबई से भारतीय नौसेना के एएलएच ध्रुव ने मिशन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक से हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि इसमें सवार जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, वह सुरक्षित बाहर निकल गए. नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सेना के तीनों अंगों के हेलीकॉप्टर मिशन में एएलएच ध्रुव को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके अलावा एचएएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने एहतियातन तौर पर इसके लिए कदम उठा लिए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए ग्राहकों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है जिससे हेलीकॉप्टर फिर से उड़ान भर सकें.
Defence forces halt ALH Dhruv fleet operations in wake of Navy accident
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/NQy29KCcwB#ALHDhruv #FleetOperations #Navy pic.twitter.com/TjnYfW5osV
2002 में सेवा देना शुरू किया शुरू
ALH ध्रुव को नवंबर 1984 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने डिजाइन किया है. ध्रुव ने 2002 में सेवा देना शुरू किया. इसे आर्म्ड और नागरिक दोनों ऑपरेटरों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसमें 12 लोग बैठ सकते है. इसके साथ ही इसे दो पायलट उड़ाते हैं. यह 290 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलता है और 625 किमी तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
