भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र
भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूचि जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे.

नई दिल्ली: सुरक्षा के लिहाज से भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने अपने जवानों से कहा है कि वे Facebook, Tik Tok, ट्रूकॉलर और इंस्टाग्राम जैसे एप्स अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें. भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूची जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी सेना की जानकारी लीक न हो सके.
सेना ने जिन एप्स को डिलीट करने को कहा है उनमें सिर्फ Facebook, Tik Tok ही नहीं बल्कि Likee, यूसी ब्राउजर और PUBG जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें डेटिंग एप जैसे टिंडर आदि भी डिलीट करने को कहा गया है.
बता दें कि हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी थी. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं. इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है. बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है. बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया था.
Indian Army has asked its personnel to delete 89 apps from their smartphones including Facebook, TikTok, Truecaller and Instagram to plug leakage of information: Indian Army Sources pic.twitter.com/l23Lu5ndNh
— ANI (@ANI) July 8, 2020
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें. इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

