Jammu & Kashmir: 'ऑर्डर को पूरा करने के लिए तैयार हैं'- PoK पर बोली सेना, आतंकियों के लॉन्च पैड पर भी दिया बयान
भारतीय सेना ने कहा है कि वह PoK को लेकर सरकार के किसी भी आदेश को पूरा करने के लिए बिल्कुल तैयार है. धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है.
Jammu & Kashmir: भारतीय सेना ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए सरकार के किसी भी आदेश पर अमल को तैयार है. भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा सक्रिय किए गए लॉन्च पैड पर करीब 160 आतंकी मौजूद हैं.
जम्मू के पुंछ में मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहले ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर अपना बयान दिया है. उन्होंने इसी का जिक्र करते हुए कहा, ''भारतीय सेना, सरकार के किसी भी आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है.''
'धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में बदलाव'
उत्तरी कमान के प्रमुख ने कहा, "धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है." उन्होंने कहा, "प्रदेश में शांति है, डेवलपमेंट है और आतंकवाद में गिरावट काफी हद तक हुई है." कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार बेगुनाहों को निशाना बनाए जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद को काफी हद तक कम किया गया है. उन्होंने दावा किया कि बौखलाए आतंकियों की तरफ से कभी पिस्टल, कभी हथियारों से इस तरह के प्रयास किए जाते हैं और निहत्थे लोगो को टारगेट किया जाता है. लेकिन, आतंकी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
कोर कमांडर स्तर की 16वीं बैठक जून और जुलाई में
भारत और चीन के बीच लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के हालातों पर उत्तरी कमान के प्रमुख ने दावा किया की कोर कमांडर स्तर की 16वीं बैठक जून और जुलाई में हुई थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में दोनों पक्ष एक एग्रीमेंट पर पहुंच गए थे. इस एग्रीमेंट को जमीनी स्तर पर सितंबर के महीने में लागू किया गया. उन्होंने कहा के दोनों सेनाओं के डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक में जो सीमेंट हुआ उसी के चलते पीपी 15 का विवाद समझाया गया.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस समय लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पहले डिसएंगेजमेंट की तरफ ध्यान दे रही है, उसके बाद वहां से डिएस्केलेशन होगी. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच बाकी विवादों को हल करने के लिए 17 स्तर की कोर कमांडर की बैठक प्रपोजल दोनों तरफ से आया है. जल्दी इसकी तारीख का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार ड्रग्स भेजने के प्रयास कर रहा है. हाल ही में ही हमने करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी है.
20-30 साल के युवा बन रहे आतंकी
वही, रेडिकलाइजेशन को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि 35 परसेंट युवा 20 साल की उम्र से कम आतंकी है. 55 प्रतिशत 20-30 साल के बीच के युवा आतंकी बन रहे हैं. ऐसे में हमें कोशिश करनी है कि युवाओं को एजुकेटेड बनाएं, उनकी परवरिश अच्छे से करें और सेना भी हर प्रयास कर रही हैं. ताकि युवा रेडिकलाइज ना हो सके.
लेफ्ट जनरल द्विवेदी ने कहा कि जहां तक ड्रोन का सवाल है तो पाकिस्तान ड्रोन भेजने की कोशिश करेगा. हम काउंटर ड्रोन इक्विपमेंट लगाएंगे. अभी हमने कई जगहों पर काउंटर ड्रोन इक्विपमेंट लगाए हैं, और हम उन जगहों को भी देख रहे हैं, जहां पर यह ड्रोन के जरिए हथियार गिराने का प्रयास करते हैं. ताकि इन जगहों को भी अलग किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वक़्त लॉन्चपैड्स पर तकरीबन 160 आतंकी मौजूद हैं. इसमें से नॉर्थ ऑफ पीरपंजाल में 130, जबकि साउथ ऑफ पीरपंजाल 30 हैं.