Corona Update: 'मास्क लगाना जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह', कोरोना को लेकर भारतीय सेना ने जवानों के लिए जारी की एडवाइजरी
Indian Army Coronavirus Protocols: भारतीय सेना ने अपने जवानों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
Indian Army Issued Covid Advisory: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. चीन, अमेरिका, जापान और फ्रांस में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अभी से सतर्क हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच भारतीय सेना (Indian Army) भी सतर्क हो गई है. इंडियन आर्मी ने भी अपने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है.
इन जवानों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. नई गाइडलाइन के तहत सभी जवानों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की सलाह दी गई है.
सेना ने जारी की कोविड गाइडलाइन
भारतीय सेना की ओर से जारी दिशानिर्देशों के तहत लक्षण वाले सभी जवानों की कोरोना जांच की जाएगी और पॉजिटिव पाए जाने पर सात दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा. मध्यम से गंभीर बीमारी वाले जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. एडवाइजरी के मुताबिक, सभी जवानों को फेस मास्क का उपयोग करने, विशेष रूप से बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथ धोने व सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करने को कहा गया है.
यूपी में पुलिसकर्मियों के लिए मास्क पहनना जरूरी
कोरोना को देखते हुए राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. केंद्र सरकार से निर्देश मिलते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अलर्ट हो गई है. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए हरसंभव उपाय अपनाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं. यूपी का हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड पर है. कोरोना की गाइडलाइन को सबसे पहले अपने ही स्टॉफ को लागू करवाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
देश में 24 घंटे में 163 नए मरीज मिले
देश में पिछले 24 घंटों में 163 नए केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 678 हो गई. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 हजार 380 रह गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए पिछले एक दिन में कुल 87 हजार 723 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है.
टीकाकरण में शामिल हुई नेजल वैक्सीन
भारत सरकार की मंजूरी के बाद आज (23 दिसंबर) से नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को Co-Win पोर्टल में शामिल कर दिया जाएगा. भारत सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है. इसका इस्तेमाल एक बूस्टर डोज की तरह किया जाएगा. कोरोना वायरस के लिए नेजल वैक्सीन को आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल कर दिया जाएगा और यह पहले प्राइवेट अस्पताल में उपलब्ध होगी.