Jammu Kashmir News: सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए अत्याधुनिक सेंसर और सीसीटीवी कैमरा टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्ट बाड़ (Smart Fencing) लगाई है. एक अधिकारी ने रविवार (13 अगस्त) को ये जानकारी दी. जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने अखनूर और पुंछ सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा करने वाले पत्रकारों के एक ग्रुप को बताया कि इससे सीमा सुरक्षा और निगरानी और मजबूत हुई है.


उन्होंने कहा कि स्मार्ट बाड़ उन्नत प्रौद्योगिकी का हिस्सा है, जिसे सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपने अभियानों में एकीकृत किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा कि अत्याधुनिक सेंसर और सीसीटीवी कैमरों से बचकर निकलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि ये थोड़ी-सी भी हलचल को पकड़ लेते हैं और तुरंत नियंत्रण केंद्र को अलर्ट भेजते हैं. 


एलओसी को सुरक्षित करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल


एलओसी को सुरक्षित करने के लिए इस्तेमाल की जा रही प्रौद्योगिकी और उपकरणों का भी इस दौरान प्रदर्शन किया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा कि पारंपरिक तरीकों और नवाचार का इंटरकनेक्शन आधुनिक भारतीय सैनिक की बहुआयामी भूमिका की एक व्यापक तस्वीर पेश करता है. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगाकर, सैनिक सम्मान, कर्तव्य और बलिदान के मूल्यों का उदाहरण देते हैं, जो उनकी सेवा का आधार हैं. 


घुसपैठ की कोशिश की थी नाकाम


जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास बीते सोमवार (7 अगस्त) को ही पाकिस्तान के दो आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. जो वीडियो में कैद हो गई थी. थर्मल कैमरों में कैप्चर किए गए फुटेज में दो लोगों को नियंत्रण रेखा के साथ घने जंगल के माध्यम से अंधेरे की आड़ में भारत में प्रवेश करते हुए देखा गया था. सेना ने उनपर गोलीबारी की थी जिसमें एक को मार गिराया था. जबकि दूसरे घुसपैठिए का क्या हुआ, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. 


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें- 


Jadavpur University Case: 'हॉस्टल में छात्र नशे के आदी और...', कोलकाता पुलिस को मृतक स्टूडेंट की डायरी में मिला लेटर