नई दिल्ली: सशस्त्र बल खाड़ी के देशों और अन्य इलाकों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. इस बात की जानकारी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. सेना ने मिशन के लिए विमान और नौसैनिक जहाजों को तैयार रखा है.
सरकार लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो भी सहायता की आवश्यकता है, हम उसे पूरा करेंगे.’’
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मालवाहक विमान का एक बेड़ा बिल्कुल तैयार है. साथ ही सरकार जो भी कार्य सौंपेगी, वायु सेना उसे करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना भी विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
बता दें कि दुनिया भर के 212 देशों में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 39 हजार पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 94,552 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,624 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 33 लाख 98 हजार 473 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1,080,101 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत, अबतक 37 हजार संक्रमित मरीज | राज्यवार आंकड़े