India-China: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन (China) की चालबाजी एक बार फिर सामने आई है. लद्दाख में चीन की ओर से घुसपैठ का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि 26 जनवरी को भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने देखा कि एक नागरिक लद्दाख में एलएसी (LAC) के पार से उनकी तरफ आ रहा है. उन्होंने उसे पकड़ा. 


पूछताछ करने पर नागरिक ने कहा कि वह अपने याक को लेने आया था, जबकि उनके कब्जे में कोई याक नहीं था. वहीं, Urgain Chodon नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि 28 जनवरी को चीन की सेना हमारे इलाके में घुसी और पशुओं के झुंड को चरने नहीं दिया.






हालांकि रक्षा सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो पुराना और इसे गर्मी के मौसम के दौरान रिकॉर्ड किया गया, क्योंकि वीडियो में बर्फ नहीं देखा जा सकता. बता दें कि भारत और चीन के बीच LAC पर दो साल से ज्यादा समय से गतिरोध बना हुआ है. हालांकि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच वार्ता का दौर भी चल रहा है. 12 जनवरी को भारतीय और चीनी कमांडरों के बीच बातचीत हुई थी. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने मामले को शांतिपूर्वक हल करने का संकल्प लिया. 


ये भी पढ़ें-Unnao में दलित लड़की के मर्डर केस में आया Samajwadi Party के नेता के बेटे का नाम, Akhilesh Yadav ने कही ये बात


Goa Election: Arvind Kejriwal बोले- हमारा कोई MLA या मंत्री पैसे खाएगा तो छोड़ेंगे नहीं, जेल में चक्की पिसवाएंगे