भोपाल: इंडियन आर्मी का एक और जवान पाकिस्तान के हनी-ट्रैप का शिकार हो गया है. मध्य प्रदेश के महू में तैनात जवान को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया. जवान पर पाकिस्तान को भारतीय सेना की जानकारी साझा करने का आरोप है. डिफेंस सूत्रों के मुताबिक 26 साल के जवान जो कि हवलदार के तौर पर महू में पोस्टेड थे को इंटेलीजेंस ब्यूरो और लोकल पुलिस के एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है.


सेना के सूत्रों के मुताबिक जवान पर कई दिनों से नजर रखा जा रहा था. अभी तक जो पता चला है इसके मुताबिक जवान फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान की एक महिला के संपर्क में आया था. जवान सोशल मीडिया के माध्यम से ही महिला को जानकारी साझा कर रहा था.


सेना में सभी के लिए कड़े नियम हैं कि कोई भी जवान या अधिकारी किसी प्रकार की गोपनीय जानकारी किसी से साझा नहीं कर सकते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें जवानों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया है.


यह भी पढ़ें-
गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वालीं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

साध्वी के नाथूराम को देशभक्त कहने पर कमलनाथ ने कहा- शुक्र है उन्होंने देवता नहीं कहा

हरियाणा: मदद के नाम पर करता थे यौन शोषण, प्रोफेसर सहित तीन सस्पेंड