सेना के पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट ने बताया कि ऑपरेशन बंदी नाला के तहत भारतीय सेना ने गुरुवार (3 नवंबर) को पुंछ सेक्टर में सीमा के पास तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को घेरा.
LOC पर संदिग्ध हलचल
भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार (3 नवंबर) को सुबह करीब 9:30 बजे एलओसी (LOC) के पास संदिग्ध आवाजाही देखी. पाकिस्तान की तरफ से तीन घुसपैठी पठानी सूट पहनकर पुंछ के नकरकोट इलाके से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोली बारी शुरू हो गई.
हमले में एक आतंकी की मौत
भारतीय सेना ने दावा किया है कि फायरिंग में दो घुसपैठिए गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक मारा गया. दोनों तरफ से फायरिंग रुकने पर सेना के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. भारतीय सेना के जवानों को एक आतंकी का शव मिला. भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान गोला बारूद बरामद किया. भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ जा रही ब्लड ट्रेल को भी देखा, जिसका साफ मतलब यह था कि इस गोलीबारी में घायल हुए दो घुसपैठिए पाकिस्तान की तरफ भागे है.
कठिन हालातों में सर्च ऑपरेशन किया
जिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया वो इलाका बड़े-बड़े पत्थरों से गिरा हुआ है. सारा जंगल घने पेड़-पौधों से घिरा हुआ है, जिसके चलते ऑपरेशन को पूरा करने में भारतीय सेना को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 एके 47 राइफल, चार मैगजीन, 43 राउंड, एक चाइनीज पिस्टल, सात चाइनीस पिस्टल के राउंड और एक चाइनीज पिस्टल की मैगजीन भी बरामद की.
इसके साथ ही भारतीय सेना ने एक माइन, तार और कुछ बैटरी भी इलाके से बरामद की. इलाके से एक एसएमजी मैगजीन एक बैग एक पाउच भी भारतीय सेना के हाथ लगा.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: MCD चुनावों की तारीखों का एलान, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को आएंगे नतीजे