Indian Army LAC Mega War Drill: पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के टैंक और लड़ाकू विमानों ने एलएसी के पास मेगा वॉर ड्रिल किया, जिसके चलते सिंधु नदी को पार करने का अभ्यास किया गया. इस अभ्यास में भारतीय सेना के टैंक टी-90 भीष्म और बीएमपी लड़ाकू वाहनों ने भाग लिया. जानकारी के मुताबिक, भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध के चलते भारतीय सेना आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में लगातार नए हथियार और उपकरण तैनात कर रही है. 


एएनआई एजेंसी के मुताबिक, करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित न्योमा सैन्य स्टेशन में नई हथियार प्रणालियों को जोड़ा गया है, जिनमें धनुष- मेड इन इंडिया होवित्जर भी शामिल है. इसके अलावा इनमें एम 4 क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन और सभी टेरेन वाहन भी शामिल हैं. भारतीय सेना के लड़ाकू वाहन टैंक, तोप और कॉम्बैट व्हीकल्स ने अभ्यास के दौरान पूर्वी लद्दाख के सिंधु नदी को पार कर अपना पराक्रम दिखाया. 


धनुष- मेड इन इंडिया होवित्जर किया गया शामिल


कैप्टन वी मिश्रा ने इस सैन्य अभ्यास को लेकर बताया कि इस मेगा वॉर ड्रिल में धनुष-मेड इन इंडिया होवित्जर को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के टैंक टी-90 भीष्म और बीएमपी लड़ाकू वाहनों ने भी सिंधु नदी को पार करने के लिए हुए इस अभ्यास में भाग लिया. दरअसल, धनुष- मेड इन इंडिया होवित्जर, मेक इन इंडिया योजना के तहत जबलपुर की एक गन कैरिज फैक्ट्री में बनाया गया है और यह पिछले साल से यहां तैनात है. धनुष- मेड इन इंडिया होवित्जर की बड़ी खासियत है कि इसमें छह तरह के गोला बारूद फायर किए जा सकते है. भारत ने इसे मेक इन इंडिया योजना के तहत खुद ही बनाया है. 






यह भी पढ़ें:-


Shiv Sena: एकनाथ शिंदे ने नीलम गोरे को बनाया शिवसेना का 'नेता', पार्टी अध्यक्ष के बाद सबसे बड़ा पद