Operation Sarvashakti In Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की कोशिशें को विफल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. घाटी में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना 'ऑपरेशन सर्वशक्ति' शुरू कर रही है. ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बल केंद्र शासित प्रदेश में पीर पंजाल माउंटेन रेंज के दोनों किनारों पर सक्रिय आतंकवादियों को निशाना बनाएंगे.


सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और खुफिया एजेंसियां केंद्र शासित प्रदेश, खासकर राजौरी पुंछ सेक्टर में आतंकवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के पाकिस्तानी मंसूबों को विफल करने के लिए काम करेंगी.
 
हाल के दिनों में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिण से राजौरी पुंछ सेक्टर में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की कोशिश की है. यहां आतंकवादियों के हमलों में लगभग 20 सैनिक शहीद हो चुके हैं.   


ऑपरेशन सर्पविनाश की तर्ज पर ऑपरेशन सर्वशक्ति 
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "ऑपरेशन सर्वशक्ति के तहत पीर पंजाल पर्वतमाला के दोनों किनारों से संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम दिया जाएगा." उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सर्वशक्ति को ऑपरेशन सर्पविनाश की तर्ज पर शुरू किया जाएगा.


2003 में चला था ऑपरेशन सर्पविनाश 
गौरतलब है कि ऑपरेशन सर्पविनाश को 2003 में पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में इन्हीं इलाकों से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था. इस संबंध में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हाल ही में कहा था कि 2003 के बाद से इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां लगभग खत्म हो गई थीं, लेकिन अब यहां आतंकवादी फिर से एक्टिविटीज शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. 


उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना और खुफिया एजेंसियों के साथ हुई एक सुरक्षा बैठक के तुरंत बाद इसकी योजना बनाई गई थी. इस बीच भारतीय सेना ने राजौरी-पुंछ सेक्टर में और अधिक सैनिकों को शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके अलावा क्षेत्र में खुफिया तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- सीमा विवाद पर एस जयशंकर की 'ड्रैगन' को दो टूक, बोले- 'समाधान होने तक न करें कोई उम्मीद'