Watch: भारतीय सेना ने कंस्ट्रक्शन के मैदान में भी मनवाया लोहा, 4 हफ्तों में खड़े कर दिए 3डी टेक्नोलॉजी वाले 2 घर
आपने युद्ध में भारतीय सेना की बहादुरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन सेना दूसरे सेक्टर में भी अविश्वसनीय चीजें करती रहती है. ऐसा ही कुछ सेना के इजींनियरों ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में किया है.
अभी तक आपने युद्ध में भारतीय सेना की बहादुरी के कई किस्से सुने और देखे होंगे. लेकिन भारतीय सेना सिर्फ युद्ध के मैदान पर ही नहीं, बल्कि दूसरे सेक्टर में भी अविश्वसनीय चीजें करती रहती है. ऐसा ही एक कारनामा भारतीय सेना के इजींनियरों ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में किया है. दरअसल, भारतीय सेना ने 4 हफ्ते में थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी टेक्नीक के साथ 2 घर खड़े कर दिए. इस कारनामे की चर्चा खूब हो रही है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला विस्तार से.
गांधीनगर में बनाया है घर
भारतीय सेना की इंजीनियरिंग इकाई मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने यह कारनामा गुजरात के गांधीनगर में किया है. वहां साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में अभी तक का पहला 3डी प्रिंटेड घर तैयार किया है. इन दोनों 3डी प्रिंटेड घरों का उद्घाटन इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की उपस्थिति में किया गया. उन्होंने इस खास मौके पर इसे बनाने वाली टीम को बधाई दी और आगे भी इस तरह के काम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया.
#WATCH how the Indian Army’s Military Engineering Services constructed two houses within four weeks using the 3D Printing Technology in construction.
— ANI (@ANI) March 14, 2022
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/bMf3G3aO01
Military Engineering Services (MES) completed the first-ever 3D Printed houses at South Western Air command at Gandhinagar, Gujarat. The 3D Printed houses were inaugurated in presence of Engineer in Chief Lt Gen Harpal Singh: Indian Army officials pic.twitter.com/k6mdOQxYCi
— ANI (@ANI) March 14, 2022
क्या खास है इन दोनों घरों में
इन दोनों घरों की खास बात ये है कि सेना की इंजीनियरिंग टीम ने इन दोनों को महज 4 हफ्ते में ही पूरा कर दिया. इन चार हफ्तों में सिर्फ मकान ही नहीं बनाया गया, बल्कि इसमें रंगाई-पुताई और अन्य फनिशिंग के काम भी किए गए. ये घर थ्रीडी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी पर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक अधिकारी शहीद, एक जवान ज़ख्मी