अभी तक आपने युद्ध में भारतीय सेना की बहादुरी के कई किस्से सुने और देखे होंगे. लेकिन भारतीय सेना सिर्फ युद्ध के मैदान पर ही नहीं, बल्कि दूसरे सेक्टर में भी अविश्वसनीय चीजें करती रहती है. ऐसा ही एक कारनामा भारतीय सेना के इजींनियरों ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में किया है. दरअसल, भारतीय सेना ने 4 हफ्ते में थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी टेक्नीक के साथ 2 घर खड़े कर दिए. इस कारनामे की चर्चा खूब हो रही है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला विस्तार से.
गांधीनगर में बनाया है घर
भारतीय सेना की इंजीनियरिंग इकाई मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने यह कारनामा गुजरात के गांधीनगर में किया है. वहां साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में अभी तक का पहला 3डी प्रिंटेड घर तैयार किया है. इन दोनों 3डी प्रिंटेड घरों का उद्घाटन इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की उपस्थिति में किया गया. उन्होंने इस खास मौके पर इसे बनाने वाली टीम को बधाई दी और आगे भी इस तरह के काम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया.
क्या खास है इन दोनों घरों में
इन दोनों घरों की खास बात ये है कि सेना की इंजीनियरिंग टीम ने इन दोनों को महज 4 हफ्ते में ही पूरा कर दिया. इन चार हफ्तों में सिर्फ मकान ही नहीं बनाया गया, बल्कि इसमें रंगाई-पुताई और अन्य फनिशिंग के काम भी किए गए. ये घर थ्रीडी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी पर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक अधिकारी शहीद, एक जवान ज़ख्मी