Indus River Bridge: इंडियन आर्मी (Indian Army) ने लद्दाख में सिंधु नदी (Indus River) पर एक शानदार पुल (Bridge) का निर्माण किया है. भारतीय सेना के प्रभावशाली इंजीनियरिंग कौशल का एक भी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप भारतीय सैनिकों को पुल का निर्माण करते हुए देख सकते हैं. पुल के निर्माण में गलिशीलता कार्यों और प्रशिक्षण को शामिल करना था. यह अभ्यास पूर्वी लद्दाख में सप्तशक्ति इंजीनियरों द्वारा किया गया. 


क्यों जरूरी है ये पुल?


भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि पूर्वी लद्दाख में सप्तशक्ति इंजीनियर मोबिलिटी टॉस्क् और ट्रेनिंग को पूरा करते हैं. इसका उद्देश्य शक्तिशाली सिंधु नदी को पाटना, युद्ध और रसद दोनों क्षेत्रों की आवाजाही को सक्षम करना है. वीडियो में हैवी मेटल पार्ट्स को वाटरबॉडी की मैकेनिकल लॉन्चिंग होते दिखाई दे रही है. 






वीडियो के आखिर में पुल को पूरा होते दिखाया गया है. एक टीम वर्क के साथ सेना के जवानों को यह एक्सरसाइज पूरा करते देखा जा सकता है. पुल पूरा होने के बाद भारी ट्रक इलाके को पार कर जाते हैं. 


मनोज पांडे ने अपाचे में भरी उड़ान


इससे पहले रविवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande), जो लद्दाख सेक्टर के दो दिवसीय दौरे पर हैं, ने भारतीय वायु सेना के अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख हवाई अड्डे से उड़ान भरने का अनुरोध कल प्राप्त हुआ था और आज सेना प्रमुख ने हेलीकॉप्टर से क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी.


LAC पर अपाचे हेलीकॉप्टर की तैनाती


गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ सैन्य गतिरोध की शुरुआत के बाद से अपाचे को लद्दाख सेक्टर में तैनात किया गया है. भारतीय वायु सेना के पास अमेरिकी ऑरिजन अटैक के ये 22 हेलीकॉप्टर हैं, जबकि 6 हेलीकॉप्टर और मिलने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, क्या अपनी पार्टी का बीजेपी में करेंगे विलय?


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ा या...' CPI ने किया हमला तो कांग्रेस ने किया पलटवार