नई दिल्ली: फिल्मों और किस्से कहानियों में आपने हिम मानव के बारे में जरूर पढ़ा देखा होगा, आज तक ये रहस्य ही है कि क्या वाकई पहाड़ों पर हिममानव रहते हैं? अब सेना के एक दावे ने हिम मानव के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. भारतीय सेना ने पहली बार हिममानव 'येती' की मौजूदगी को लेकर बड़ा दावा किया है. सेना के जन सूचना विभाग ने कई तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया है कि उसकी माउटाइरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल को नेपाल-चीन सीमा पर मौजूद मकालू बेस कैंप के पास 'येती' के रहस्यमय पैरों के निशान देखे हैं.
भारतीय सेना ने शेयर की तीन तस्वीरें
भारतीय सेना ने इस संबंध में ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें बर्फ पर पैरों के बड़े निशान नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये निशान हिम मानव 'येती' के हो सकते हैं. भारतीय सेना ने इससे जुड़ी कुल तीन तस्वीरे शेयर की हैं. इसके फुटप्रिंट की लंबाई 32 इंच और चौड़ाई 15 इंच मापी गई जो इस इलाके में रहने वाले किसी और जानवर से मेल नहीं खाती. नेपाल में मौजूद मकालू-बारुन नेशनल पार्क का ये वही इलाके है जिसमें पहले भी येती देखे जाने का दावा किया जाता रहा है.
सेना के जन सूचना विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘’पहली बार एक भारतीय सेना माउटाइरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल, 2019 को मकालू बेस कैंप के करीब 32 गुना 15 इंच वाले हिममानव 'येती' के रहस्यमय पैरों के निशान देखे हैं. ये मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नैशनल पार्क में देखा गया है.’’
विशालकाय वानर जैसा दिखने वाले येती को इंसानों का ही पूर्वज माना जाता है. साल 1832 में पहली बार एक पर्वतारोही ने उत्तर नेपाल में दो पैरों पर चलने वाले महा वानर को देखने का दावा किया था. तब से आज तक हिम मानव की कहानी कही और सुनाई जाती रही है, लेकिन इसके असल में होने के सबूत पहली बार सामने आए हैं.
दावे की जांच पड़ताल करेंगे वैज्ञानिक
भारतीय सेना हिम-मानव से जुड़े और फोटो और वीडियो जल्द सामने लाएगी. अभी तक किवदंतियों में ही येती की कहानियां सुनी जाती थी, लेकिन अब उसके अस्तितव के प्रमाण सामने आ सकते हैं. पहले भी नेपाल के इस माउंट मकालू पर्वत में ही येती को देखने की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिलता था. पहली बार भारतीय सेना के इस दल ने प्रमाण दिया है. माना जा रहा है कि अब वैज्ञानिक सेना के इस दावे की जांच पड़ताल करेंगे.
येती का रहस्य
बता दें कि येती हिमालय का सबसे रहस्यमयी प्राणि है. येति को लेकर लोगों के अलग-अलग दावे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि येति अब नहीं है. तो कुछ का कहना है कि येति सिर्फ पुराणों में मिलता है. येति दिखने में एक सामान्य इंसान से लंबा, भालू जैसा और बालों से पूरा शरीर ढ़का हुआ जैसा दिखता है.
यह भी पढ़ें-
जिन्दा है आतंकी संगठन ISIS का मुखिया बगदादी, 5 साल बाद वीडियो जारी कर ली श्रीलंका हमले की जिम्मेदारी
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: मुस्लिम महिलाओं के सार्वजनिक जगहों पर नकाब पहनने पर लगा प्रतिबंध
गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस, मुस्लिमों को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान