(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंक का सफाया जारी, सेना अधिकारी बोले- 'आतंकियों की घुसपैठ को लेकर पाकिस्तानी पक्ष में भारी हताशा'
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना का एक्शन लगातार जारी है. सीमा पर घुसपैठ के प्रयास कम करने के साथ-साथ हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी भी कम की गई है.
Jammu Kashmir Terrorism Update: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों (Terrorist) की घुसपैठ कराने या युद्धक सामग्री की तस्करी को लेकर पाकिस्तानी पक्ष में भारी हताशा है, क्योंकि घाटी में आतंकवादियों की संख्या और हथियारों व गोला-बारूद की मात्रा अब तक के सबसे कम स्तर पर है. सेना (Indian Army) के एक अधिकारी ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को यह बात कही.
सेना की 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अजय चांदपुरिया ने उरी के हथलंगा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों की ओर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद बारामूला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य है और आतंकवादियों की संख्या व हथियारों एवं गोला-बारूद की उपलब्धता अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. इसलिए दूसरी ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ या युद्धक सामग्री जैसी चीजों की तस्करी को लेकर वहां भारी हताशा है.”
"आतंकवादी घबराकर उस तरफ भाग गए"
सेना के अधिकारी ने हथियारों की बरामदगी का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों को नियमित रूप से इस तरह की खबरें मिलती रहती हैं और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इस तरह की सामग्री को हासिल करने का यह आतंकवादियों का प्रयास था या तस्करों का. उन्होंने कहा कि हम अभी भी जानकारी को लेकर काम कर रहे हैं और कुछ विवरण शेयर नहीं किए जा सकते, लेकिन लॉन्चपैड के पास एक गतिविधि हुई. संभवत: वे (आतंकवादी) घबरा गए और युद्धक सामग्री जैसी चीजों को छोड़कर उस तरफ भाग गए.
घुसपैठ के प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी में कमी
मेजर जनरल चांदपुरिया ने कहा कि विगत में भी सीमा पर न केवल घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं, बल्कि हथियार एवं गोला-बारूद तथा मादक पदार्थों की तस्करी भी की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कुछ इलाके हैं जहां एलओसी की बाड़ के आगे, एलओसी के करीब हमारे घर हैं और एलओसी पर लोगों की आवाजाही के कारण समय-समय पर इस तरह के प्रयासों की सूचना मिलती रहती है.
बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
सेना अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हथलंगा नाला क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जो आठ घंटे तक चला और हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्धक सामग्री जैसी चीजों की बरामदगी के साथ समाप्त हुआ. उन्होंने कहा कि बरामद की गईं वस्तुओं में आठ एके-74 राइफल, 24 एके-74 राइफल मैगजीन, एके-74 के 7.62 एमएम के 560 कारतूस, .30 एमएम की 12 चीनी पिस्तौल, चीनी पिस्तौल की 24 मैगजीन, .30 एमएम की पिस्तौल के 244 कारतूस, नौ चीनी हथगोले, पांच पाकिस्तानी हथगोले, 81 गुब्बारे जिन पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था और पाकिस्तानी चिह्न वाले पांच सिंथेटिक टाट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-