'सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग', घाटी छान रहे ड्रोन, खोजी कुत्तों संग आतंकियों के निशान खोज रही आर्मी
Jammu Kashmir Terror Attack: अधिकारियों ने बताया कि फाल में तलाशी अभियान जारी है और छिपे हुए आतंकवादियों के सफाए के लिए नए इलाकों में सर्च चल रहा है.

Jammu Kashmir Terror Attack: सेना के वाहन पर बुधवार को गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार (27 फरवरी ) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास नए इलाकों में अपने घेराबंदी और तलाश अभियान का दायरा बढ़ा दिया.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा एक संदिग्ध ‘फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट’ को बाधित किए जाने के बाद कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दयालचक में भी एक नया अभियान शुरू किया गया. राजौरी जिले में सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास बुधवार (26 फरवरी) को जंगल में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया.
आतंकियों से अभी तक नहीं हो पाया संपर्क
अधिकारियों ने बताया कि फाल में तलाशी अभियान जारी है और छिपे हुए आतंकवादियों के सफाए के लिए बृहस्पतिवार की सुबह नए इलाकों में इस अभियान का विस्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
ड्रोन, स्निफर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए नवीनतम तकनीक, ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आतंकवादियों ने कल (बुधवार) सुंदरबनी, अखनूर में भारतीय सेना के काफिले पर गोलीबारी की. गोलीबारी निष्प्रभावी रही और हमारे सैनिकों ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की.’’
सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा
उसने कहा, ‘‘कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पर सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा किया गया है. यह झूठी और जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना है. अपराधियों को निष्क्रिय करने के लिए तलाशी अभियान फिलहाल जारी है.’’ सुरक्षा बलों द्वारा संदिग्ध ‘फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट’ को बाधित किए जाने के बाद हीरानगर सेक्टर के दयालचक में गुराह बलदरा और आसपास के गांवों में भी आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. ‘वायरलेस’ को बाधित किए जाने के बाद कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना और सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने हीरानगर पुलिस थाने में एक संयुक्त बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है तथा विभिन्न मार्गों पर विशेष जांच दल स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से होगा आतंकवाद का खात्मा, Zero Terror Plan पर अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

