(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान की अपील- हम यहां देशभक्ति दिखा रहे, आप बायकॉट करके दिखाओ
चीन बॉर्डर पर तैनात एक जवान ने भारतीयों से चीनी एप और सामान को बायकॉट करने की अपील की है. फेसबुक पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.
भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत सकारात्मक मोड पर खत्म होने के बावजूद पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग और पैंगोंग झील के इलाके की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. जिसे देखते हुए भारत ने यहां पर सुरक्षा बलों की संख्या में कई गुना इजाफा किया है. दूसरी तरफ चीन भी रक्षा ढांचे का निर्माण कर रहा है. इस बीच बॉर्डर पर तैनात एक भारतीय जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये भारतीय जवान देशवासियों से चीनी एप और सामान को बायकॉट करने की अपील कर रहा है.
फेसबुक पर ये वीडियो राजीव जाखड़ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में भारतीय जवान कहता है, 'हेलो दोस्तों, हम लोग चीन बॉर्डर की ओर जा रहे हैं. रोड है नहीं. फिर भी इन रास्तों के सहारे हमें वहां तक पहुंचना है, क्योंकि एक जगह पर आने के बाद रोड खत्म हो जाती है, उसके बाद ऐसे ही पहाड़ों के बीच में से हमें जाना होता है.'
इसके बाद जवान ने लोगों से चीनी सामान और मोबाइल एप बायकॉट करने के लिए कहा. जवान ने आगे कहा, "आप लोग उधर मस्त रहिए. हम लोग यहां देश के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. आप लोग भी उधर चीन के एप को डिलीट करो यार. बायकॉट करो उनका. उनके प्रोडक्ट्स का भी बायकॉट करो. अपने दिल में देशभक्ति जगाओ. हम लोग भी देशभक्त की तरह यहां पर हैं. इतनी मुश्किल वाली जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं. आप घर पर रहकर उंगलियों से बायकॉट कर सकते हो. करो यार, अच्छा लगेगा हमको, हमारी भी हेल्प होगी."
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. राजीव जाखड़ ने 25 जून को ये वीडियो शेयर किया था. अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग वीडियो देख चुके हैं. 1.33 लाख से ज्यादा शेयर्स हो चुका है और हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-