जम्मू: भारतीय सेना ने जम्मू में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. सेना ने जम्मू में अस्पतालों से लेकर पुलिस थानों में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टाफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के सम्मान में आर्मी बैंड की धुन बजाई.
भारतीय सेना ने जम्मू के साम्बा जिले के बड़ी ब्रहमाना पुलिस स्टेशन में तैनात अफसरों और जवानों के सम्मान में धुन बजाई. जब भारतीय सेना के जवान आर्मी बैंड पर यह धुन बजा रहे थे, तो उसी समय करीब 40 दिनों से जम्मू में कोरोना से लड़ रहे जम्मू पुलिस के जवान और अधिकारी ठीक सेना के इस बैंड के सामने खड़े थे.
इसके बाद सेना के बड़ी ब्रहमाना में तैनात 4/1 गोरखा राइफल्स के कर्नल आरपी गोहैन अपने अधिकारियों के साथ इस थाने में पहुंचे. साथ ही यहां तैनात अधिकारियों और जवानों का सम्मान किया.
उन्होंने बताया कि पूरे देश की तरह भारतीय सेना जम्मू में भी कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान कर रही है और इसी कड़ी में उन्होंने बड़ी ब्रहमाना में तैनात पुलिस के अधिकारियों और जवानों का सम्मान किया है. इसके साथ ही जम्मू की जिला पुलिस लाइन्स में भी सेना के जम्मू पुलिस के अधिकारियों और जवानों का सम्मान किया.
वहीं भारतीय सेना के बैंड ने जम्मू के गांधी नगर और बक्शी नगर के अस्पतालों में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के सामान में धुन बजाई. जब भारतीय सेना इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रही थी उस समय ये लोग भावुक हो गए.
जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्ट कर्नल देविंदर आनंद ने बताया कि जम्मू समेत सेना के संभाग के अखनूर, सुंदरबनी, पलांवाला, रखमुट्ठी, राजौरी, पुंछ और लखनपुर में कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के बैंड ने जम्मू के अलग अलग जिलों में तैनात जम्मू पुलिस के अधिकारियों, जवानों, डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ के सम्मान में धुन बजाई और उन्हें उपहार भी दिए.
ये भी पढ़ें-
करोड़ों की सुपर लक्जरी कारों का जलवा लॉकडाउन में भी कायम, खूब हो रही ऑनलाइन बुकिंग
राहत: कोरोना से प्रभावित इटली-स्पेन में अब कम आ रहे मामले, मौतों के आंकड़ों में भी आई कमी