जम्मू: भारतीय सेना ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में लगातार बदलते मौसम, धुंध और सर्दी के बावजूद वो पाकिस्तान की हर नापाक साजिश पर नज़र बनाये हुए हैं. सेना का दावा है कि पाकिस्तान की घुसपैठ और ड्रोन से भारत में अशांति फैलाने की चाल से निपटने के लिए सेना ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं.


जम्मू के अखनूर में तैनात चिनाब डिवीज़न के ब्रिगेडियर के के सिंह ने ऐबीपी न्यूज़ से कहा कि पाकिस्तान की इस तरह की कोशिश पहले भी होती रही हैं, जिसका मक़सद हमेशा भारत की शांति को भंग करना रहा है, लेकिन भारतीय सेना हमेशा से तैयार है और सक्षम है कि ऐसी कोशिशों को नाकाम किया जा सके.


ब्रिगेडियर के के सिंह ने कहा, "सेना बदलते मौसम, घने कोहरे से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही हमारे पास अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की घुसपैठ की इनपुट्स आती है, तो हम उसी हिसाब से अपनी सुरक्षा चौकस करते है. हमारा दूसरी एजेंसियो के साथ पूरा तालमेल है ताकि इस चुनौती का जवाब दिया जा सके", उन्होंने कहा.


भारत और पाकिस्तान सीमा पर नदी और नालों की वजह से बनी सुरंगों या गैप्स पर ब्रिगडियर के के सिंह ने कहा कि जो भी गैप्स हैं चाहे चिनाब नदी में हो या दूसरी नदी-नालों पर हर जगह हमारी कड़ी नज़र है. उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किये हैं कि ऐसी हर कोशिश नाकाम की जाये.


सेना का दावा है कि वो सीमा पर हालात का हमेशा जायज़ा लेते रहते हैं और उन्हें मालूम रहता है कि किस तरह से ख़राब मौसम में अपने इलाके को निगरानी में रखना है. किस तरह से अपने काउंटर इंटेलेजेन्स ग्रिड को मज़बूत करना है और इसके लिए हर स्तर पर इसकी चर्चा होती है और पहले से प्लान तैयार किया जाता है.


सेना के मुताबिक हर सुरक्षा एजेंसी इसके बारे के प्लान करती है और हर खतरे से पहले ही ऐसे कदम उठाये जाते है कि खतरे को टाला जा सके या नाकारा जा सके. पाकिस्तान द्वारा उड़ाए जा रहे ड्रोन के खतरे पर सेना का कहना है कि ड्रोन के इनपुट आते है लेकिन इनके आने से पहले ही कई ऐसे कदम उठाये जाते है कि पाकिस्तान अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके और सेना सुरक्षा के इन्तेज़ामो का जायज़ा लेती है कि कहां और ज़ोर देने की ज़रूरत है."


उन्होंने कहा, "ये लोग अलग-अलग तकनीक इस्तेमाल करने की तैयारी करते हैं लेकिन इससे निपटने के लिए हम तैयार हैं और इसकी हम निगरानी कर रहे हैं"


CAA Protest पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जताई नाराजगी, कहा- 'नेता वे नहीं जो गलत दिशा में ले जाएं'


EXCLUSIVE: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'NPR शुरू होगा तो ये NRC पर खत्म होगा, सरकार भ्रम फैला रही है'