Indian Army Rescued Pregnant Woman: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर राज्य में अपनी जिंदादिली और दिलेरी मिसाल दी है. दरअसल इस सूबे में भारी बर्फबारी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार (6 फरवरी) को एक ऐसा ही वाकया कालारूस ब्लॉक पेश आया जब एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) प्रसव पीड़ा से हलकान हो रही थी. सेना को सूचना मिलते ही उसके जवान मौके पर पहुंचे और भारी बर्फबारी के बीच स्ट्रेचर पर महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया. महिला के परिवार वालों ने सेना का धन्यवाद किया. 


बर्फबारी के बीच 5 किलोमीटर चले जवान


जम्मू-कश्मीर के कालारूस ब्लॉक (Kalaroos Block) में हो रही बर्फबारी से लोग खासे परेशान है. ऐसे में हारी बीमारी लोगों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है. सोमवार सुबह  बर्फ से ढंके इस ब्लॉक में की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन अस्पताल ले जाना ऐसे मौसम में मुश्किल हो रहा था.


इस मामले की जानकारी भारतीय सेना के जवानों तक पहुंचते ही वो मौके पर पहुंचे. सेना के जवानों ने महिला के घर बड़ाखेत (Badakhet) गांव से एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू किया. सैनिक वहां बर्फबारी के दौरान ही महिला को एक स्ट्रेचर पर लेकर 5 किलोमीटर तक पैदल चले. सूमो ब्रिज के पास एक एंबुलेंस तैयार खड़ी थी. जवानों ने एंबुलेंस में महिला को पहुंचाया. इसके बाद एंबुलेंस महिला को लेकर तुरंत अस्पताल के लिए रवाना हुई. सूचना के मुताबिक,महिला और उसका बच्चा दोनों ठीक हैं.


पहले भी बचा चुके हैं गर्भवती की जान


बीते महीने जनवरी में भी जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सेना ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया था. इसके लिए उन्होंने 4 से 6 फुट बर्फ में 14 किलोमीटर पैदल चलकर महिला को अस्पताल पहुंचाया था. रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि 25 साल की कुलसुमा अख्तर को शनिवार 14 जनवरी को खराब मौसम के बीच बर्फ से ढके मंगत इलाके से महिला को बचाया था. खारी तहसील के हरगाम सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने सेना की स्थानीय इकाई से मदद की गुहार लगाई थी. 


ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: सेना ने रामबन में बर्फ से ढंके गांव को पार कर गर्मभवती महिला को पहुंचाया अस्पताल, परिजन ने किया धन्यवाद