जम्मू-कश्मीर: देश की सेना एक बार फिर बाहदुरी और साहस का परिचय देते हुए चमत्कार को अंजाम दिया है. सेना की 'ना के स्कीइंग विंग' ने जम्मू कश्मीर के जोजिला में बर्फबारी में चार दिन तक दबे रहे दो ट्रक ड्राइवरों को जिंदा निकाला है. ये ट्रक ड्राइवर गुरुवार को खराब मौसम और बर्फबारी के चलते जोजिला दर्रे में फंस गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि सेना के स्कींग एक्सपर्ट विंग HAWS (हाई एल्टीट्यूड ऑफ वारफेयर स्कूल) और वायुसेना ने संयुक्त बचाव अभियान में इन दो ट्रक ड्राइवरों को बचाया. सेना ने बताया कि दोनों ड्राइवरों की पहचान हो गई है.
एक ट्रक ड्राइवर का नाम शमशेर सिंह है जिसका ट्रक नंबर JK0AJ-6732 है वहीं दूसरे ट्रक ड्राइवर का नाम अजीत सिंह है जिसका ट्रक नंबर JK02AJ-5185 है. ये दोनों ड्राइवर ऊधमपुर के रहने वाले हैं.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रक ड्राइवरों को जोजिला पास के दूसरी तरफ मीनमार्ग ले जाया गया है. यहां पर दोनों को जिला प्रशासन ने सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं.
VIDEO: यहां देखें सेना की बहादुरी का ये कारनामा