श्रीनगर: 48 साल पहले पाक आर्मी के कमांडर मोहम्मद शबीर खान नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक सैन्य कार्रवाई में मारे गए थे. लेकिन पाकिस्तान उनके शव को लेकर नहीं गया था, जिसके बाद उन्हें भारत में ही दफन कर दिया गया था. अब भारतीय सेना ने उस पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की कब्र की मरम्मत करा दी है.


श्रीनगर की चिनार कमान ने कब्र की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जिसमें लिखा है, "सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनका इंतकाल पांच मई 1972, हिजरी संवत 1630 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुआ."






भारतीय सेना ने दुनिया को दिया ये संदेश
सेना ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि शहीद सैनिक चाहे वह किसी भी देश का हो, मौत के बाद सम्मान और आदर का हकदार है और भारतीय सेना इस विश्वास के साथ खड़ी है. यह भारतीय सेना द्वारा दुनिया को संदेश है.


ये भी पढ़ें


GDP ग्रोथ पर ग्राफ दिखाकर बोले राहुल गांधी- 'पाकिस्तान तक ने भी करोना के कहर को हमसे बेहतर तरीके से संभाला'


HC का निर्देश, यौन शोषण के आरोपी को पीड़िता बांधे राखी, SC ने एटॉर्नी जनरल से मांगी सलाह