भारतीय सेना में और 147 महिला अधिकारियों को स्थानी कमीशन दिया गया है. इसके बाद स्थाई कमिशन के योग्य 615 ऑफिसर्स में से अब तक 424 को यह दिया जा चुका है. भारतीय सेना की तरफ से बुधवार को इस बारे में बयान जारी कर बताया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने स्थायी कमीशन दिए जाने के नियमों पर सवाल उठाया था. कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं के परमानेंट कमीशन के लिए जिस तरह के नियम की जरूरत बनाए गए हैं, वे पूरी तरह से तर्कहीन है. कोर्ट ने आगे कहा था कि हमें समझना होगा कि समाज का तंत्र पुरुषों द्वारा और पुरूषों के लिए ही बनाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी 2020 को दिए अपने फैसले में सभी सेवारत शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला अधिकरियों को स्थायी कमीशन प्रदान करने को कहा था.