नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया है. पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय सेना ने सीमा पर क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया. इस दावे को भारतीय सेना ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह झूठ है. सेना ने कहा पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ में मदद देने के लिए भारी गोलीबारी करती है और इसके जवाब में कार्रवाई की जाती है.
सेना ने कहा, ''पाकिस्तानी सेना नियमित रूप से आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करती है और उनकी मदद के लिए भारी गोलीबारी करती है. भारत ने डायरेक्टरेट ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंन लेवल की बातचीत में हर बार कहा है कि उसके पास फायरिंग का जवाब देने का अधिकार है. हम पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.
सेना ने कहा, ''हम सिर्फ सैन्य ठिकानों और पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं. क्लस्टर बमों की फायरिंग के आरोप पाकिस्तान के धोखे, छल और झूठ का एक और उदाहरण है.''
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि भारत ने क्लस्टर बम का इस्तेमाल किया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा था, ''भारतीय सेना की ओर से क्लस्टर बम का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन है और इसकी आलोचना होनी चाहिए.''