अरुणाचल प्रदेश में पांच लोगों का चीनी सेना ने किया अपहरण, भारतीय सेना ने PLA के सामने उठाया मुद्दा
अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों के अपहरण की खबर ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय थल सेना ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मद्देनजर 3,400 किमी लंबी एलएसी पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच लोगों का ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर लिए जाने का मुद्दा चीनी सेना के समक्ष उठाया है. सूत्रों ने बताया कि इलाके में तैनात थल सेना ने पीएलए को कथित अपहरण के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए हॉटलाइन पर संदेश भेजे हैं.
अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों के अपहरण की खबर ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय थल सेना ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मद्देनजर 3,400 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है. अरुणाचल प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेस विधायक ने 5 भारतीयों के अगवा होने का किया था दावा दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग ईरिंग ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश सीमा से चीन की सेना ने पांच लोगों को अगवा कर लिया है. ईरिंग ने कहा, चीनी आर्मी ने सुबासिरी जिले से पांच लोगों की अगवा किया है. केंद्र सरकार को जल्द इस मामले में दखल देना होगा और पांचों लोगों को छुड़ाना होगा.
विधायक निनॉन्ग ईरिंग ने एबीपी न्यूज से कहा, लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच तनातनी बनी हुई है, इसलिए चीन वहां से भारत का ध्यान हटाने के लिए अरुणाचल प्रदेश सीमा पर हरकत कर रहा है. चीन अब अरुणाचल प्रदेश में अपना दबदबा बनाना चाहता है. अब चीन को कड़ा जवाब देने की जरूरत है. कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, लेकिन बाद में चीन ने उसे रिलीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें- चीन की 'स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स' के मुकाबले भारत भी मजबूत कर रहा जवाबी रणनीति बीजेपी का आरोप, कांग्रेस के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है चीन