Republic Day 2023: 26 जनवरी से पहले 'मेड इन इंडिया' जखीरे का प्रदर्शन, India Gate पर दिखी इन हथियारों की ताकत
Republic Day 2023 News: गणतंत्र दिवस परेड से पहले इसकी जमकर रिहर्सल हो रही है. मंगलवार (24 जनवरी) को इंडिया गेट पर भारत निर्मित वेपन सिस्टम दिखे.
Made in India Weapons Showcase Ahead Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस 2023 से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर भारत निर्मित हथियारों का प्रदर्शन किया गया. मंगलवार (24 जनवरी) को भारतीय सेना ने जिन हथियारों का प्रदर्शन किया, उनमें भारत निर्मित आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम और ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइल भी शामिल थीं.
प्रदर्शित किए गए हथियारों में- के-9 वज्र होवित्जर, एमबीटी अर्जुन, नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम और त्वरित प्रतिक्रिया से लड़ने वाले वाहन शामिल थे.
लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने दी ये जानकारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने कहा कि वेपन सिस्टम को पूरी तरह से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर कॉन्फिगर किया गया है. उन्होंने कहा, ''आकाश मिसाइल सिस्टम एक नई शामिल की गई हथियार प्रणाली है जो वर्तमान में उपयोग में आने वाले सबसे उन्नत वेपन सिस्टम में से एक है, जिसे भारत डायनेमिक्स और DRDO की ओर से स्वदेशी रूप से निर्मित और डिजाइन किया गया है. यह सिस्टम पूरी तरह से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर कॉन्फिगर किया गया है.''
कैप्टन शिवाशीष सोलंकी ने रिपब्लिक-डे परेड को लेकर यह कहा
कैप्टन शिवाशीष सोलंकी ने गणतंत्र दिवस को ऐसे बड़े कार्यक्रम के रूप में परिभाषित किया जो दुनियाभर में देखा जाता है. उन्होंने कहा, ''गणतंत्र दिवस परेड में अपनी रेजिमेंट और कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना महान गर्व और सम्मान की बात है. संपूर्ण राष्ट्र के लिए गणतंत्र दिवस परेड एक बहुत कार्यक्रम है जिसे दुनियाभर में देखा जाता है.''
Akash Missile system is a newly inducted weapon system which is one of the most advanced weapon systems currently in use today indigenously manufactured and designed by Bharat Dynamics and DRDO. This system is entirely configured on mobile platforms: Lt Chetana Sharma pic.twitter.com/lPUGF1CsWz
— ANI (@ANI) January 24, 2023
बता दें कि हर वर्ष 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड में देश की सामरिक शक्ति की झलक भी देखने को मिलती है, इसी के तहत हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है. 26 जनवरी परेड की तैयारी काफी पहले से चलती है. रिहर्सल के बीच स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन भी इंडिया गेट पर किया गया.
क्यों खास है इस बार का गणतंत्र दिवस?
इस बार देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी को मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किया गया है. इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि बतौर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लिए यह पहला अवसर है. राष्ट्रपति मुर्मू गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में 23 झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. हर झांकी की अपनी विशेष थीम होगी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार के जिन द्वीपों को दिया परमवीरों का नाम, वे क्यों हैं भारतीय सेना की बड़ी ताकत