नई दिल्ली: देश की सीमाओं के रक्षकों ने आज भारत के इतिहास में एक नया अध्याय लिखते हुए उन योद्धाओं का सम्मान किया जो देश में कोरोना से चल रहे युद्ध के फ्रंट लाइन वारियर्स हैं. यानि कि डॉक्टर और मेडिकल विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया. उन्हें अभूतपूर्व तरीके से सम्मान दिया गया, जिसमें देश की तीनों सेना जल, थल और वायु ने अपनी-अपनी तरह से फ्रंट लाइन वारियर्स को सम्मानित किया.


एयरफोर्स ने अपने जेट फाइटर प्लेन के द्वारा फ्लाइंग पास किया. साथ ही हेलीकॉप्टर द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित अस्पतालों पर फूल भी बरसाए. जहां पर कोरोना का इलाज किया जा रहा है. इस सम्मान को पाने के बाद हमारे देश के तमाम डॉक्टर बेहद खुश है और उनके अंदर एक नया उत्साह भी है. हमने जब विभिन्न डॉक्टरों से बात की तो सब बेहद प्रसन्न थे और उनका कहना था कि हम कोरोना को हराकर रहेंगे. कुछ डॉक्टर्स ने अपने विचार भी साझा किये हैं. आइए देखते हैं इन डॉक्टरों का क्या कहना है.


प्राइमस हॉस्पिटल के डॉ कौशल कांत मिश्रा ने कहा,''आज जो भारत की तीनों सेनाओं ने देश के फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को सम्मान दिया है वह बेहद ही हर्ष की बात है. गौर करने वाली बात है कि यह सम्मान देश की चारों दिशाओं में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और पूर्व से पश्चिम तक दिया गया है. जो देश की एकता को भी दर्शाता है. साथ ही यह हमारे मनोबल को बढ़ाने वाला कदम है.


तीर्थ राम हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट कंसलटेंट डॉक्टर मीरा सेठी ने कहा कि आज जिस तरह से देश की तीनों सेना( जल, थल और वायु) ने डॉक्टरों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों का सम्मान किया है, वह बेहद ही खुशी की बात है. इसके लिए हैं सभी चिकित्सक और इस सेवा से जुड़े सभी लोग भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञ हैं. हम काफी उत्साहित भी हैं.