Indian Army Airlift: सीमाओं की रक्षा करते हुए शौर्य प्रदर्शन की बात हो या किसी आपात स्थिति में मदद पहुंचाकर सेवाभाव का प्रदर्शन भारतीय सेना के जवान हर परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे ही एक मौके पर भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बर्फ से ढंके एक इलाके से गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया. 


सेना की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि कुपवाड़ा के तंगधार में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक लंबा ऑपरेशन चलाया गया. गर्भवती महिला को शनिवार शाम को तंगधार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां स्थिति बिगड़ गई और महिला को कुपवाड़ा लाने की जरूरत हुई. इसके बाद उसे वहां से एयरलिफ्ट करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया.


बर्फ से ढंका था पूरा इलाका


सेना के अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिला को तंगधार से लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि बर्फ से ढंके उस इलाके में हेलीकॉप्टर की लैंडिग बहुत मुश्किल थी. इसके बावजूद भारतीय सेना ने साहस का प्रदर्शन करते हुए महिला को वहां से कुपवाड़ा के अस्पताल तक एयरलिफ्ट किया. 


एक और महिला की बचाई थी जान


इससे पहले गुरुवार को भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक गर्भवती महिला की जान बचाई थी. नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक गांव में भारी बर्फबारी के बीच गंभीर दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को बचाने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन चलाया था और उसे वहां से निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया था.


सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, महिला को बचाने के लिए भारतीय सेना के जवान भीषण बर्फबारी के दौरान कई किमी तक बर्फ में पैदल चले थे. महिला को बोनियार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तत्काल एक गाड़ी की व्यवस्था की गई. इससे पहले मंगलवार को भी एक महिला की जान भारतीय सेना के जवानों ने बचाई थी. 


यह भी पढ़ें:


Indian Army Day Parade 2023: पहली बार बेंगलुरु में मनाया जा रहा भारतीय सेना का स्थापना दिवस, कुछ ही देर में शुरू होगी परेड