श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर रविवार को नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें पाकिस्तान की तरफ से 120 एमएम का एक मोर्टार शेल सीमा के नजदीक स्थित गांव में दागा गया. मोर्टार शेल को जब गांव के लोगों ने देखा तो आर्मी को इस बारे में सूचना दी गई जिसके बाद इसे नष्ट किया गया.
आर्मी ने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें सेना के दो जवान मोर्टार को नष्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इन जवानों ने अपनी जान पर खेलकर मोर्टार शेल को नष्ट किया.
वहीं, विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा की जा रही नियंत्रण रेखा उल्लंघन की पूरी जानकारी दी. इसके मुताबिक पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के इस साल 2050 बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. इसमें 21 लोगों की मौत हुई है. विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि भारत सरकार लगातार पाकिस्तान को 2003 सीजफायर समझौते के पालन की बात कहता रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "हमने सीजफायर उल्लंघन से संबंधित तमाम मामले को पाकिस्तान के सामने उठाया है. इसमें सीमापार आतंकवाद और भारतीय लोगों को निशाना बनाए जाने से संबंधित मामले प्रमुख हैं."
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की तारीफ की
2 बार कश्मीर जाने से रोके जा चुके गुलाम नबी ने खटखटाया SC का दरवाजा, परिवार से मिलने की इजाजत मांगी
वायुसेना को मिलना शुरू हुआ स्पाइस 2000 बम, बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया गया था इसका इस्तेमाल
देखें वीडियो