Indian Army Training Video: दुनिया भर में बात जब बहादुरी की हो तो इंडियन आर्मी के जांबाजों की चर्चा के बगैर अधूरी रहती है. भारतीय सेना के स्पीयर कॉर्प्स भी एक ऐसी ही टुकड़ी है जिसके बहादुरी के चर्चे अमूमन छाए रहते हैं. 


अब स्पीयर कॉर्प्स के बटालियन की ट्रेनिंग अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि स्पीयर कोर के गनर्स हवाई प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए शानदार युद्ध शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं.


तोपों से अचूक निशानेबाजी
 न्यूज एजेंसी एएनआई ने इंडियन आर्मी के स्पीकर कॉर्प्स की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा किया है. इसमें ट्रेनिंग के दौरान घातक तोपों से लगातार सटीक निशानेबाजी के साथ होती गोलाबारी देखी जा सकती है. साथ ही आसमान में फायरिंग की तड़तड़ाती आवाज सुनी जा सकती है. अदम्य में साहस का प्रदर्शन करते हुए स्पीयर कॉर्प्स के जवान लगातार अचूक निशानेबाजी कर रहे हैं. 






रुद्र हेलीकॉप्टर का जलवा


इसमें रुद्र हेलीकॉप्टर को भी देखा जा सकता है जो भारतीय सेना में शामिल स्वदेशी हेलीकॉप्टर है. यह ध्रुव हेलीकॉप्टर का लड़ाकू वर्जन है, जिसे इंडियन आर्मी और एयरफोर्स की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया गया है. कुछ दिनों पहले रूद्र हेलीकॉप्टर का भी एक वीडियो स्पीयर कॉर्प्स की ओर से शेयर किया गया था, जिसमें रात के समय अंधेरे में हेलीकॉप्टर की लड़ाकू क्षमता का प्रदर्शन देखा जा सकता था.
इस हेलीकॉप्टर में नाइट विजन के कारण टारगेट बेहद साफ नजर आते हैं. इसके बाद बारी आती है रुद्र में लगी गन की, जो ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती हैं. 


क्या है रुद्र हेलीकॉप्टर की ताकत?


आपको बता दें कि रुद्र को भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस मल्टीरोल हेलिकॉप्टर का वजन 5.8 टन है. रुद्र हेलीकॉप्‍टर 52 मीटर लंबा है और इसकी ऊंचाई 16.4 मीटर है. वहीं इसकी अधिकतम गति 291 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज तकरीबन 600 किलोमीटर है. यह 20 एमएम की गन के साथ ही रुद्र 70 एमएम रॉकेट और कम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से भी लैस है जो दुश्मन की पूरी पलटन और तोप को भी नष्ट कर सकता है.


ये भी पढ़ें:Manipur News: मणिपुर में सेना के JCO का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, सुबह घर से उठा ले गए थे किडनैपर