लद्दाख में हिमस्खलन की चपेट में आई भारतीय सेना की टुकड़ी, एक सैनिक की मौत, तीन लापता
Avalanche hits Indian Army: माउंट कुन पर हुए इस हादसे में एक सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं अन्य लापता सैनिकों की तलाश की जा रही है.
![लद्दाख में हिमस्खलन की चपेट में आई भारतीय सेना की टुकड़ी, एक सैनिक की मौत, तीन लापता Indian army team hit by avalanche near Mount Kun in Ladakh one Soldier killed 3 missing Mount Kun peak लद्दाख में हिमस्खलन की चपेट में आई भारतीय सेना की टुकड़ी, एक सैनिक की मौत, तीन लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/8da5e63ed62f4437f14761534427b0331696869971586626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avalanchehits Indian Army: लद्दाख में सोमवार (9 अक्टूबर) को माउंट कुन के पास भारतीय सेना की एक टीम हिमस्खलन की चपेट में आ गई. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं अन्य लापता सैनिकों की तलाश की जा रही है.
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हादसे में तीन सैनिक लापता हैं. उन्होंने बताया कि माउंट कुन के पास हिमस्खलन के बाद एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता हैं.
पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लेने गए थे सैनिक
रक्षा सूत्रों ने बताया कि हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) और सेना की आर्मी एडवेंचर विंग के लगभग 40 सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी माउंट कुन (लद्दाख) के पास नियमित प्रशिक्षण गतिविधियों में शामिल थी.
उन्होंने कहा, "इस तरह के अभ्यास इस सीजन के दौरान होते रहते हैं, इनका लक्ष्य 'ट्रेन द ट्रेनर' अवधारणा के तहत HAWS प्रतिभागियों को सही तरीके से पर्वतारोहण प्रशिक्षण प्रदान करना है." हालांकि, सूत्रों ने बताया कि 8 अक्टूबर को प्रशिक्षण में चढ़ाई के दौरान सैन्य टुकड़ी को बड़ी भारी संख्या में हिमस्खलन का सामना करना पड़ा था.
तलाशी अभियान अभी भी जारी
उन्होंने कहा, "हमारे चार सैन्यकर्मी नीचे फंसे हुए थे. तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और अभी भी जारी है." उन्होंने बताया कि खतरनाक तलाशी अभियान में हिमस्खलन की चपेट में आए एक शख्स का शव बरामद कर लिया गया है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, "खराब मौसम और भारी बर्फ के ढेर के बावजूद बड़े पैमाने पर बर्फ के नीचे फंसे अन्य लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)